पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

होशियारपुर: ASI ने खुद को मारी गोली, खुदकुशी से पहले वीडियो जारी कर SHO पर लगाए आरोप

Google Oneindia News

होशियारपुर, 10 सितंबर। प्रताड़ना से तंग आकर पंजाब के होशियारपुर जिले में पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) ने शनिवार को कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। हरियाना थाने में खुदकुशी करने से पहले 52 वर्षीय एएसआई सतीश कुमार ने टांडा एसएचओ ओंकार सिंह पर मौत का आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी डाला है। वीडियो के जरिए ASI ने एसएचओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

ASI Shot himself hoshiyarpur

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। वीडियो में एएसआई ने आरोप लगाया कि 8 सितंबर को वह हरियाना पुलिस स्टेशन में तैनात जांच अधिकारी के रूप में ड्यूटी पर था। इस दौरान टांडा थाने के इंस्पेक्टर ओंकार सिंह बराड़ वहां पहुंचे और उससे पूछा कि अगले दिन हाई कोर्ट में कितने मामले लंबित हैं। इस पर ASI ने बताया कि एक ही मामला है। इस पर जब टांडा इंस्पेक्टर ने ASI से विवरण मांगा तो उसने कहा कि संबंधित आईओ उन्हें नहीं जानता है।

साथ ही एएसआई का यह भी आरोप है कि एसएचओ ने उससे बेवजह सवाल किए और प्रताड़ित किए। ऐसे में ASI ने कहा कि एसएचओ उसे अपमानित करने के बजाय गोली मार दें। ASI की तरफ से जारी वीडियो के मुताबिक इसके बाद एसएचओ ने उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखी। इसको लेकर एएसआई ने अगले दिन एएसओ से बात करने की भी कोशिश की लेकिन, वह नहीं सुने।

ASI सतीश की तरफ से जारी वीडियो के मुताबिक केस दर्ज होने की वजह से वह अपमानित महसूस कर रहा था। इसीलिए उसने खुद गोली मार ली। ASI ने खुद को गोली मारने से पहले मौत की वजह का जिम्मेदार एसएचओ ओंकार सिंह को ठहराया। फिलहाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की जांच के लिए हरियाना थाने पहुंच गए हैं। पुलिस अधिकारियों को एक सुसाइड नोट भी मिला है। मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है।

वहीं, मामले में एसएचओ ओंकार सिंह का कहना है कि वह हरियाना थाने में चेकिंग के लिए गए थे और वहां क्या हुआ। इसको लेकर उन्होंने थाने में एक डीडीआर देकर कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एएसओ ओंकार सिंह का कहना है कि उन्होंने नियमों के मुताबिक काम किया और ASI को परेशान नहीं किया।

ये भी पढ़ें- पंजाब में 8736 स्कूल शिक्षक हुए स्थायी, केजरीवाल ने की मान सरकार की प्रशंसा

Comments
English summary
Hoshiarpur ASI shot himself dead allegedly harassing senior officer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X