पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Republic Day Parade: कर्तव्य पथ पर इस बार नहीं दिखेंगी पंजाब की झांकी, केंद्र सरकार पर भड़की AAP

26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में इस बार 'पंजाब की झांकी' नजर नहीं आएगी। झांकी को खारिज करने पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की आलोचना की है।

Google Oneindia News

Republic Day Parade

Republic Day Parade: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में इस बार 'पंजाब की झांकी' नजर नहीं आएगी। गणतंत्र परेड में पंजाब की झांकी को खारिज करने पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए तीखा हमला बोला है। आप नेता और पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, 'पंजाब की झांकी को हमेशा गणतंत्र दिवस परेड में जगह मिलती थी। लेकिन, इस साल परेड में पंजाब की झांकी को जगह नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि केंद्र ने जानबूझकर राज्य को गणतंत्र दिवस परेड में झांकी पेश करने से रोक दिया है।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, 'झांकी के माध्यम से राज्य अपने समृद्ध इतिहास, संस्कृति और विकास को पेश करता है। इस बार झांसी के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों के बलिदान से संबंधित इतिहास प्रस्तुत करना था।' लेकिन इस बार परेड में पंजाब की झांकी को जगह नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि केंद्र ने जानबूझकर राज्य को गणतंत्र दिवस परेड में झांकी पेश करने से रोक दिया है। कहा कि केंद्र पंजाब और दिल्ली में आप सरकारों के साथ भेदभाव कर रहा है।

पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड़ के लिए कथित तौर पर 'खारिज' करने पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'गणतंत्र दिवस हमें संघवाद की भावना की याद दिलाता है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए पंजाब की झांकी की अस्वीकृति ने केंद्र की संघ-विरोधी और पक्षपातपूर्ण रवैये को उजागर कर दिया है। यह पंजाब की संस्कृति, परंपराओं और राष्ट्र के लिए अनगिनत योगदानों की केंद्र सरकार की ओर से कुंठित बर्खास्तगी है।'

Recommended Video

Republic Day 2023: जब Kartavya Path पर दिखेगी देशभक्ति की झलक | वनइंडिया हिंदी #shorts

ये भी पढ़ें:- Lucknow: चलती कार के सनरूफ को खोलकर रोमांस करता दिखा कपल, Video हुआ वायरलये भी पढ़ें:- Lucknow: चलती कार के सनरूफ को खोलकर रोमांस करता दिखा कपल, Video हुआ वायरल

तो वहीं, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी इस मामले को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। बादल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते लिखा, 'यह जानकर स्तब्ध हूं कि भारत सरकार ने 74वें गणतंत्र दिवस परेड के लिए पंजाब की झांकी खारिज कर दी। इसका अभिप्राय है कि हमें अपनी संस्कृति और स्वतंतत्रा संग्राम में योगदान को प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं दी गई। भारत सरकार से फैसले पर पुनर्विचार करने का आह्वान करता हूं।'

Comments
English summary
AAP Target Central Govt Over Rejection Of Punjab Tableau In Republic Day Parade 2023
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X