माँ के बगल में सो रहे 8 माह के मासूम को जंगली बिल्ली ने उतारा मौत के घाट, 5 बहनों का इकलौता भाई था 'राज'

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक बेहद ही दुखद और चौका देने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक जंगली बिल्ली के हमले में आठ माह के मासूम की मौत हो गई। घर में माँ के बगल में सो रहे मासूम को हिंसक बिल्ली ने न सिर्फ कई जगह काटा बल्कि पंजों से नोंचा भी था। जिसके बाद मां पर भी बिल्ली ने हमला किया। मां की चीख पुकार पर बिल्ली तो भाग गई मगर मासूम बेटे को तब तक बिल्ली ने बुरी तरह से लहूलुहान और घायल कर दिया था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। शुुक्रवार को परिजनों ने मासूम के शव को घर के करीब ही दफना दिया।

बिल्ली के हमले से 8 माह के मासूम की मौत
बता दें कि प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के महुली निवासी अजय गौड़ राजस्थान में मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करता है। पांच बेटियों के बाद उसकी पत्नी उमा ने बेटे को जन्म दिया था। परिवार के लोग इकलौते बेटे को बड़े ही दुलार से पालपोस रहे थे। बृहस्पतिवार की देर रात उमा अपने आठ माह के बेटे राज को लेकर एक कमरे में अकेले सो रही थी। इसी दौरान रात में दीवार के झरोखे से एक जंगली बिल्ली घुस आई। गहरी नींद में उमा सोती रही और बिल्ली ने राज पर हमला कर नोंचते-काटते उसे मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद भी जब बिल्ली का मन नहीं भरा तो उसने उमा पर भी हमला कर दिया। जिससे उसकी नींद खुल गई। उसके शोर मचाने पर बिल्ली भाग निकली, लेकिन वह भी घायल हो गई।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोडा दम
बिल्ली के भागने के बाद जब उसकी नजर मासूम राज पर पड़ी तो उसको होश ही उड़ गए। मासूम राज खून से लतपत बिस्तर पर पड़ा हुआ था। माँ के शोर मचाने पर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो उन्होंने भी बिस्तर पर मासूम राज को खून से लतपत पड़ा देखा। शोर मचने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पर जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाते उससे पहले ही मासूम राज का दम टूट चुका था। बिल्ली के हमले से राज के दम तोड़ने की बात सुनते ही घर के लोग रोने बिलखने लगे। घर में कोहराम मच गया। कुछ दिन पहले ही घर आया अजय शनिवार को राजस्थान जाने की तैयारी में था। इकलौते बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
Pratapgarh: कन्या उच्चतर प्राथमिक स्कूल बना तालाब, पढ़ने की बजाय बच्चे लगा रहे डुबकी