प्रतापगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में दिनदहाड़े बैंक में लाखों की डकैती, वारदात CCTV में कैद, देखिए

Google Oneindia News

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में उस वक्त खलबली मच गई जब कुछ नकाबपोश लुटेरों ने बैंक में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी। मान्धाता कोतवाली के इलाहाबाद-अयोध्या हाईवे पर स्थित बैंक शाखा में लुटेरों ने बैंककर्मियो को बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद आरोपियों ने बैंक में 8 लाख 10 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पाकर नजदीकी पुलिस के साथ पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी कर्मचारियों से जुटाने के बाद सीसीटीवी को भी पुलिस ने खंगाला। पुलिस मामले से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

यूपी में दिनदहाड़े बैंक में लाखों की डकैती, वारदात CCTV में कैद, देखिए

बता दें कि लुटेरों और डकैतों के निशाने पर जिले बैंक काफी दिनों से हैं। यहां पर लुटेरे अक्सर एलआईसी, पोस्ट ऑफिस, बैंक और बैंकों की टाइनी शाखाओं को अक्सर निशाना बनाते रहे हैं। बीते चौदह अगस्त को भी आधा दर्जन बेखौफ डकैतो ने अंतू कोतवाली इलाके के जगेसरगंज स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े बैंककर्मियो को बंधक बनाकर छह लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इतनी बड़ी घटना के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जबकि जुलाई माह से ही एसटीएफ की टीम ने जिले में डेरा जमा रखा है।

ग्रामीण बैंक में लूट की घटना में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लुटेरों ने बैंक में घुसकर चाभी के लिए बैंक मैनेजर के साथ मारपीट की। साथ ही बैंक स्टाफ को भी बंधक बनाकर पीटा गया। लुटेरे बैंक से 6 लाख रुपए से ज्यादा लूट ले गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद घटना की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है। बैंक मैनेजर ने बताया कि 6 लाख से ज्यादा की रकम को लूटा गया था।

ये भी पढ़ें:- बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश ने FIR में लिखाई झूठी कहानी!ये भी पढ़ें:- बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश ने FIR में लिखाई झूठी कहानी!

Comments
English summary
bank robery attempt in pratapgarh with guns
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X