पानीपत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिजली की चिंगारियों से लगी आग, खड़ी फसल कर डाली खाक, बुझाने जुटे 20 ट्रैक्टर, झुलसे 3 किसान

Google Oneindia News

पानीपत। गर्मियों की तपन के बीच खेतों में खड़ी फसलों में आग की घटनाएं इस साल भी खूब सामने आ रही हैं। हरियाणा में पानीपत-काेहंड के बीच पड़ने वाले गांव गांजबढ़ में रेलवे लाइन किनारे स्थित खेताें में कल आग लग गई, जिससे किसानों का बड़ा नुकसान हो गया। 2 एकड़ एरिया में फसल नष्ट हाे गई। वहीं, आग को बुझाने की कोशिश में लगे किसान भी झुलस गए। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।

fire in wheat crop haryana, 20 tractor try to control fire, but many acres burnt

गांजबढ़ के रहने वाले किसान अजय पुत्र दरिया सिंह के मुताबिक, उनकी जमीन गांव की मुख्य सड़क के पास जीटी राेड से रेलवे लाइन के बीच पड़ती है। जिसे उन्होंने बड़ाैली के किसान राजेश पुत्र धनसिंह के पास करीब 65 हजार रुपए प्रति एकड़ रेट के हिसाब से ठेके पर दे रखा है। इस सीजन में गेहूं की फसल पूरी तरह से पककर तैयार हाे गई थी। दाेपहर करीब 2 बजे उसमें आग लग गई। आग ने ऐसा तांडव मचाया कि, खूब कोशिश करने पर भी नहीं बुझी। उसे बुझाने के प्रयास में 3 जने झुलस गए। 2 एकड़ की फसल जलने के बाद आग बुझी।

fire in wheat crop haryana, 20 tractor try to control fire, but many acres burnt

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मायावती ने मोदी सरकार को घेरा, बोलीं- घुट-घुट कर जीने को मजबूर है जनतापेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मायावती ने मोदी सरकार को घेरा, बोलीं- घुट-घुट कर जीने को मजबूर है जनता

किसान ने बताया कि, आग से उनकी फसल तो पूरी तरह से जल ही गई, बल्कि आस-पास के खेताें वाली भी करीब 4 एकड़ फसल भी आग से प्रभावित हुई है। आग से झुलसे किसान अजय ने बताया कि, किसी तरह दमकल विभाग को आग का पता चल गया था। जिसके बाद 2 गाड़ियां और गांव के 20 ट्रैक्टर लगे, तब आग पर काबू पाया जा सका।

किसान की हत्या कर गोदाम में रखी मूंगफली-कपास की फसल में लगा दी आगकिसान की हत्या कर गोदाम में रखी मूंगफली-कपास की फसल में लगा दी आग

उन्होंने कहा कि, जैसे ही खेत में आग लगी ताे कोहराम मच गया। गांव के करीब 20 ट्रैक्टर के साथ हैराे, कल्टीवेटर, राेटावेटर तथा अन्य कृषि यंत्र लगाकर आग बुझाने की कोशिश की गई। वहीं, सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां भी आ गईं। दमकल की मदद से आग बुझी।

Comments
English summary
fire in wheat crop haryana, 20 tractor try to control fire, but many acres of land burnt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X