क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के मंत्री बोले भारत से ज्‍यादा सहनशील और आजाद ख्‍यालों वाला देश है उनका

Google Oneindia News

Recommended Video

Imran Khan Minister Fawad Khan का Sidhu मामले पर बयान,'India से बेहतर है Pakistan' |वनइंडिया हिंदी

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद अहमद चौधरी ने एक ऐसा दावा किया है जिसे सुनने के बाद आप सोचेंगे कि क्‍या वह जो कह रहे हैं वह वाकई सच है। फवाद ने दावा किया है कि उनका देश भारत की तुलना में कहीं ज्‍यादा सहिष्‍णु, संतुलित और आजाद ख्‍यालों वाला देश है। जबकि पाक के दूसरी तरफ भारत में चरमपंथी सोच में इजाफा हो रहा है। वैसे आपको बता दें कि फवाद के देश में पिछले दिनों लड़कियों के एक दर्जन स्‍कूलों में आग लगा दी गई थी। यह कदम आतंकियों ने लड़कियों को स्‍कूल जाने से रोकने के लिए उठाया था।

fawad-ahmed-chaudhry

सिद्धू के दौरे पर बोल रहे थे फवाद

फवाद दरअसल पिछले कुछ दिनों से राजनेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्‍तान जाने पर जुड़े विवाद पर बोल रहे थे। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय चैनल से बात करते हुए फवाद ने कहा कि भारत में चरमपंथी सिद्धू की यात्रा की आलोचना कर रहे हैं और साथ ही इस पर शोर मचा रहे हैं। इससे साबित होता है कि पाकिस्‍तान का समाज कितना सभ्‍य, सहनशील और स्‍वतंत्र विचारों वाला है। आपको बता दें कि सिद्धू ने इमरान खान के शपथ ग्रहण के दौरान पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बजावा को गले लगाया था। इसे लेकर भारत में काफी विवाद मचा हुआ है। फवाद की मानें तो पीएम इमरान पहले ही कह चुके हैं कि वह‍ शांति के लिए भारत की तरफ कदम बढ़ाने को तैयार हैं।

इमरान ने भी की थी सिद्धू की तारीफ

पीएम इमरान खान ने भी सिद्धू की पाक यात्रा पर बयान दिया था और उन्‍हें शांति का दूत करार दिया। मरान खान ने मंगलवार को कहा, 'पाकिस्‍तान में मेरे शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए मैं सिद्धू का शुक्रिया अदा करता हूं। वह यहां पर शांति के दूत बनकर आए थे और उन्‍हें यहां पर पाकिस्‍तान के लोगों ने बेपनाह मोहब्‍बत बख्‍शी।' इमरान ने सिद्धू के इस दौरे से जुड़े विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि जो लोग इस शपथ ग्रहण में आने पर सिद्धू को निशाना बना रहे हैं, वह इस उप-महाद्वीप में शांति की कोशिशों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इमरान की मानें तो बिना शांति के लोग तरक्‍की नहीं कर पाएंगे। ये भी पढ़ें-पाकिस्‍तान ने अमेरिका से कहा रीडआउट में गलती को तुरंत सुधारे

English summary
Pakistan minister has claimed his country is more tolerant and balanced than India over Navjot Singh Sidhu's recent visit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X