क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया की 11 शक्तिशाली महिलाओं में नवाज शरीफ की बेटी मरियम का नाम

Google Oneindia News

लाहौर। पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज दुनिया की 11 शक्तिशाली महिलाओं की लिस्‍ट में शामिल हो गई हैं। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने 2017 की लिस्‍ट जारी की है जिनमें उनका नाम है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने बीते 27 अक्‍टूबर को अपने एक आर्टिकल में लिखा था कि मरियम नवाज ने अपने पिता के राइट हैंड के तौर पर पहचान बनायी है। मरियम के अलावा इस लिस्‍ट में जिन 10 महिलाओं का नाम शामिल है उनके नाम हेंडा अयारी, मारगोट वॉलस्‍ट्रोम, यू सिन्‍हुआ, मनल अल शरीफ, इमा मोरानो, आलिव यंग, एसली इरडोगल, लेतिजिया बट्टागलिया, सिंटा नूरियाह और एलिस सचवाजर हैं।

दुनिया की 11 शक्तिशाली महिलाओं में नवाज शरीफ की बेटी मरियम का नाम

जानिए मरियम नवाज के बारे में

मरियम को अपने पिता नवाज शरीफ की राजनीतिक उत्तराधिकारी मानी जाती हैं। मरियम नवाज इन दिनों पाकिस्तान का सबसे लोकप्रिय हसीन चेहरा है, जिसकी तुलना पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो से करते हैं, हालांकि बेनजीर की तरह वो कभी सत्ताधारी बनती हैं या नहीं ये तो आने वाला वक्त तय करेगा लेकिन इसमें कई शक नहीं कि मरियम नवाज इस वक्त पाकिस्तान में सबसे चर्चित राजनीतिक चेहरा है। उनकी छवि एक खूबसूरत व्यक्तित्व वाली महिला की है जो कि स्पष्ट बोलती हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बड़ी बेटी मरियम नवाज की तुलना बेनजीर भुट्टो से इसलिए भी होती क्योंकि अगर दोनों के बैकग्राउंड पर नजर डालेंगे तो आप पाएंगे कि दोनों की राजनीति अपने पिता से विरासत में मिली है।

मरियम शरीफ का जन्म 28 अक्टूबर, 1973 को लाहौर में हुआ था, उन्हें चार भाषाओं की जानकारी है। मरियम नवाज ने अपनी स्कूली पढ़ाई जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट से पूरी की है। '9/11 के बाद पाकिस्तान को एक कट्टरपंथी छवि देने की कोशिश' पर वह अपनी थीसिस तैयार कर रही हैं और साल 1997 से 'सोशल आंत्रप्रन्‍योर' मरियम शरीफ ट्रस्ट संभाल रही हैं। उनकी पूरी पढ़ाई कैलेफोर्निया से हुई है। नवाज शरीफ के दो बेटे हैं हुसैन और हसन लेकिन इन दोनों ने कभी भी राजनीति में आने की इच्छा जाहिर नहीं की लेकिन मरियम राजनीति में काफी दिलचस्पी लेती हैं और इस वक्त पाकिस्तान की राजनीति में सक्रीय हैं और कई लोगों का अनुमान है कि मरियम एक दिन पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बन सकती हैं।

मरियम के पति मोहम्मद सफदर सेना से रिटायर हो चुके हैं और कुछ वक्त पहले तक पीएमएल-एन में वह पार्टी के चीफ ऑर्गनाइजर थे लेकिन नवाज शरीफ को शक हुआ कि वह पार्टी तोड़ नई पार्टी बनाने की कोशिश में हैं, इसलिए उन्होंने उसे बेदखल कर दिया था लेकिन मरियम की वजह से आज दोनों का रिश्ता सलामत है। दोनों के तीन बच्चे हैं, आपक बता दें कि उनकी बेटी मेहरुन्निसा के निकाह में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी अचानक से पहुंचे थे।

Comments
English summary
Former Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif's daughter, Maryam Nawaz, has been featured on The New York Times list of 11 powerful women in 2017.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X