क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान की आर्थिक मदद रोकना एक सच्‍चाई, अमेरिका ने कहा वर्तमान हालातों मदद संभव नहीं

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मटीज ने कहा है कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान को जिस आर्थिक मदद का सर्टिफिकेट देने से अमेरिकी कांग्रेस को इनकार किया, उसकी वजह है पाकिस्‍तान का हक्‍कानी नेटवर्क के खिलाफ उचित कार्रवाई न करना। उन्‍होंने यह भी कहा कि उनका यह फैसला पाकिस्‍तान के खिलाफ कड़ी नीति को दर्शाता है।

पाकिस्‍तान की आर्थिक मदद रोकना एक सच्‍चाई, अमेरिका ने कहा वर्तमान हालातों मदद संभव नहीं

हक्‍कानी नेटवर्क के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं

पेंटागन के प्रवक्‍ता एडम स्‍टंप ने शुक्रवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन पाकिस्‍तान को 350 मिलियन डॉलर की मदद नहीं देगा। पाक को यह मदद अमेरिका की ओर से कॉआलिएशन सपोर्ट फंड के तहत मिलती थी। यह फैसला जिम मटीज की ओर से आए उस बयान के बाद लिया गया जिसमें उन्‍होंने कहा था कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि पाकिस्‍तान ने हक्‍कानी नेटवर्क के खिलाफ उचित कार्रवाई की है। मटीज ने मीडिया को जानकारी दी कि वर्तमान फैसला सिर्फ वर्तमान स्थिति को दर्शाता है। यह कोई नीति नहीं है बल्कि वास्‍तविकता है। उन्‍होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन सिर्फ वास्‍तविकता को बता रहा है। जब उनसे पूछा गया कि 350 मिलियन डॉलर की मदद क्‍या ट्रंप प्रशासन की नई नीति है तो उन्‍होंने कहा नहीं।

भारत के साथ मिलकर पाक पर हो कार्रवाई

एक सवाल का जवाब देते हुए मटीज ने उन अफवाहों को भी खारिज कर दिया जिनमें एनएसए लेफ्टिनेंट जनरल एच आर मैकमास्टर के अफगान-संबंधित एक कार्य के लिए जल्द जाने की बात कही गई थी। इस बीच एक रिपोर्ट के अनुसार मटीज स ने कहा कि ट्रंप प्रशासन सैन्य स्तर एवं अन्य सैन्य विवरण से अलग एक नई अफगान रणनीति के लिए 'बड़े सुझावों' पर काम कर रहा है। दो दिन पहले ही अमेरिका ने पाकिस्‍तान को आतंकियों को शरण देने वाले देशों की सूची में डाला था। वहीं दक्षिण डकोटा के पूर्व सांसद लैरी प्रेस्लर ने पाकिस्‍तान पर आतंकवाद से लड़ाई के नाम पर अमेरिका को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने भारत के साथ मिलकर सुपर एलायंस बनाने की वकालत की है।

Comments
English summary
US Defence Secretary Jim Mattis has said that denial of $350 million aid to Pakistan reality, not policy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X