क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत से न लड़कर अपने लोगों को बचाए पाकिस्‍तान

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

पाकिस्‍तान। भारत और पाकिस्‍तान को अलग बने हुए 69 साल से भी ज्‍यादा का समय हो गया है। पर इसके बावजूद दोनों देशों के बीच तनाव कम न होकर बढ़ता ही रहता है। इतने सालों से चली आ रही इस तनातनी से आखिर नुकसान किसका है। इस पर पाकिस्‍तान के एक बुद्धिजीवी ने सवाल उठाते हुए पाकिस्‍तान को लपेटा है।

india-pakistan

पाकिस्‍तान को दिखाईं दो तस्‍वीरें
पाकिस्‍तान के नागरिक और टोंरटो में हाल में रहने वाले मुर्तजा हैदर ने पाकिस्‍तानी अखबार डॉन में एक लेख लिखकर कहा कि पाकिस्‍तान को भारत से लड़ने से ज्‍यादा खुद के लोगों के लिए काम करना चाहिए। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के रक्षा दिवस पर कहा कि पाकिस्‍तान को अपनी दो तस्‍वीरें देखने के लिए कहा है।

<strong>80 फीसदी पाकिस्‍तान के लोग पी रहे हैं गंदा पानी, क्‍या नवाज शरीफ जानते हैं?</strong>80 फीसदी पाकिस्‍तान के लोग पी रहे हैं गंदा पानी, क्‍या नवाज शरीफ जानते हैं?

अपने लेख के जरिए पाकिस्‍तान की दो तस्‍वीरें दिखाते हुए मुर्तजा कहते हैं कि पाकिस्‍तान में एक तरफ वो लोग हैं जो अच्‍छी और शानदार सोसायटी में रहते हैं और शानदार खाना खाते हैं तो दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जो लगातार ज्‍यादा हिंसा का सामना कर रहे हैं।

ऐसे लोग न तो अपने परिवारों की रक्षा कर पा रहे हैं और न ही भरपेट खाना खा पा रहे हैं। ऐसे लोगों को अपना भविष्‍य अंधकार में दिखता है क्‍योंकि उनके पास कोई भी उम्‍मीद भी नहीं बची है।

nawaz sharif

ऊंचे पदों पर बैठे लोग दूसरों का हक मार
मुर्तजा हैदर ने अपने लेख में लिखा है कि इतने सालों के बीत जाने के बाद भी समाज में नीचे स्‍तर पर जीने वाले लोगों के जीवन स्‍तर में कोई भी बदलाव नहीं आया है।

हैदर ने अपने लेख में पाकिस्‍तान के ऊंचे पदों पर बैठे लोगों की आलोचना की है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के लोग एक साथ कई लोगों के हकों का मार कर बैठे हुए हैं।

<strong>12,300 किलोमीटर का सफर तय करने वाले पाकिस्‍तानी पायलटों को अमेरिकी सैन्‍य अधिकारी ने सराहा</strong>12,300 किलोमीटर का सफर तय करने वाले पाकिस्‍तानी पायलटों को अमेरिकी सैन्‍य अधिकारी ने सराहा

मुर्तजा हैदर में पाकिस्‍तान में संयुक्‍त राष्‍ट्र विकाय कार्यक्रम यूएडीपी के प्रमुख रहे मार्क आंद्रे फ्रांच और हंस वोन स्‍पोनेक के हवाले से लिखा है कि कुछ लोग कई लोगों के संसाधनों पर कब्‍जा जमाए बैठे हुए हैं। मार्क आंद्रे हाल में ही पाकिस्‍तान में यूएनडीपी के प्रमुख के पद से रिटायर हुए हैं।

<strong>रूस और सऊदी अरब में ऐसी क्‍या बातचीत हुई जो बढ़ने लगे तेल के भाव</strong>रूस और सऊदी अरब में ऐसी क्‍या बातचीत हुई जो बढ़ने लगे तेल के भाव

बेहद सस्‍ते और बिना पढे-लिखे मजदूरों का फायदा उठाते

हैदर ने उनके अंतिम दिए इंटरव्‍यू के जरिए पाकिस्‍तान पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज में ऐसे लोग नहीं होने चाहिए कि पैसा बनाने के लिए बेहद सस्‍ते और बिना पढे-लिखे मजदूरों का फायदा उठाते हैं।

ऐसे लोग अपने खुशी के लिए लंदन में पार्टी करते हैं, दुबई में खरीदारी, संपत्ति खरीदने के लिए दुबई, यूरोप और न्‍यूयॉर्क को चुनते हैं। अब पाकिस्‍तान में रहने वाले ऐसे लोगों को तय करना होगा कि उन्‍हें अपना देश चाहिए या नहीं।

<strong>10 लाख लोगों ने बताया यूरोप में घूमने के लिए सबसे पसंदीदा जगह कौन सी है?</strong>10 लाख लोगों ने बताया यूरोप में घूमने के लिए सबसे पसंदीदा जगह कौन सी है?

उन्‍होंने लिखा कि भारत के खिलाफ वर्ष 1965 के युद्ध को याद करते हुए रक्षा दिवस मनाने वाले पाकिस्‍तान की आज की बड़ी जरूरत अपने लोगों को समाज में ऊपर लाना है नाकि भारत के साथ लड़ना है।

Comments
English summary
defeding pakistani socitey is more nessessary than fighting with india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X