नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नोएडा: बहुरूपियों ने खाना खाने के लिए मांगे थे 10 रुपए, 32 हजार लेकर हुए फरार फिर महिला ने ऐसे पकड़ा

Google Oneindia News

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, नोएडा पुलिस ने दो बहुरूपियों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों से ठगी करते थे। इन बहुरूपियों ने 21 अक्टूबर 2019 को एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उससे 32 हजार रुपए लूट लिए थे। बता दें कि पीड़ित महिला ने ही अपने सहकर्मियों की मदद से सेक्टर-104 हाजीपुर मार्केट में घूम रहे दोनों ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Noida police caught two behrupiya woman who robbed 32 thousand rupees

खाना खाने के लिए मांगे थे 10 रुपए
महिला सेक्टर-126 नोएडा में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर काम करती है। महिला की मानें तो 21 अक्टूबर 2019 को ऑफिस जाते समय उसे साधु के वेश में 2 लोग मिले थे। दोनों काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने खाना खाने के लिए उससे 10 रुपए मांगे। 10 रुपए लेने के बाद दोनों ने दीपिका को नशीला प्रसाद दे दिया। जैसे ही युवती ने प्रसाद खाया तो वह बदहवास हो गईं। इसके बाद दोनों ने उनसे कहा कि पर्स में जितने भी रुपये हैं दे दो। वह रुपयों पर माता की भभूत लगाकर वापस कर देंगे। इससे उन्हें कभी पैसे की कमी नहीं होगी। इसके बाद उन्होंने पर्स से 32 हजार रुपए निकालकर उन्हें दे दिए। इसके बाद आरोपित रुपए लेकर फरार हो गए थे।

दोनों बहुरूपिए ठग गाजीपुर के निवासी
दोनों बहरूपियों की गिरफ्तारी तब हुई जब ठगी की शिकार हुई महिला दोपहर करीब 2 बजे ऑफिस में काम करने वाले साथियों के साथ सेक्टर 104 में स्थित हाजीपुर मार्केट में शॉपिंग करने गई। वहां मौजूद इन दोनों को देखा तभी अपने साथियों की मदद से पीड़िता ने इन दोनों आदमियों को पकड़ लिया। पूछने पर इन दोनों ने अपने बारे में जानकारी दी। गिरफ्तार बहुरूपियों के नाम वीरनाथ और पीलूनाथ है। दोनों गाजीपुर दिल्ली के रहने वाले हैं। पीड़िता दोनों को पकड़ कर थाने ले गई और पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Comments
English summary
Noida police caught two behrupiya woman who robbed 32 thousand rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X