नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आज नोएडा में महापंचायत, इन रास्तों से ना जाएं

Google Oneindia News

नोएडा, 21 जुलाई। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने आज महाचपंचाय के चलते कई ट्रैफिक डायवर्जन किए हैं। दरअसल त्यागी समुदाय ने आज महापंचायत बुलाई है, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने यह डायवर्जन किया है। यह महापंचायत श्रीकांत त्यागी के समर्थन में होने जा रही है। श्रीकांत त्यागी जो खुद को भाजपा का नेता बताता है उसे महिला के साथ अभध्रता करने के आरोप में 9 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसका महिला के सा अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जो एडवायजरी जारी की है उसमे कहा है कि 21 अगस्त को रामललीला मैदान में प्रस्तावित महापंचायत के दृष्टिगत यातायात डायवर्जन के लिए हेल्पाइन नंबर 9971009001 है।

इसे भी पढ़ें- इमरान खान के भाषण के लाइव प्रसारण पर पाकिस्तान ने लगाया प्रतिबंधइसे भी पढ़ें- इमरान खान के भाषण के लाइव प्रसारण पर पाकिस्तान ने लगाया प्रतिबंध

Recommended Video

Video Viral: Noida में 'गालीबाज' महिला पुलिस हिरासत में, गार्ड से की हाथापाई | वनइंडिया हिंदी *News
tyagi

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार फेस 2 गेझा तिराहा से महर्षि चौक आश्रम होकर लोडस ब्लू बर्ड तिराहा के नोएडा की ओर जाने वाला यातायात, गेझा तिराहा से श्रमिक कुंच चौक होकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर सेक्टर 105 चौक, हाजीपुरि चौक से होकर जा सकता है
यथार्थ अस्पताल तिराहा से महर्षि आश्रम चौक से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात श्रमिक कुंज चौक, सेक्टर 105 चौक, हाजीपुर चौक होकर जाएगा। डीएससी रोड होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस 2 की ओर जाने वाला यातायात प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सेक्टर 105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस 2 होकर जाएगा।

इसके अलावा हाजीपुर चौक से लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर से जाने वाला ट्रैाफिक हाजीपुर चौक से सेक्टर 105 चौक, श्रमिक कुंच चौक, गेझा तिराहा से एल्डिको चौक से फेस 2 की जाएगा। लिंक रोड होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात सैमसंग चौक सेक्टर 81 होकर या फिर प्रतीक बिल्डिगं तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सेक्टर 105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस 2 होकर जाएगा।

त्यागी समुदाय की महापंचायत को देखते हुए नोएडा पुलिस ने भारी पुलिस बल को तैनात किया है। महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने शनिवार शाम को फ्लैग मार्च किया। नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि हम अधिकारियों को यहां लेकर आए थे ताकि उन्हें बताया जा सके कि उनकी ड्यूटी कहां पर होगी। अहम जगहों पर कई पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है, रणनीतिक स्थलों पर भी पुलिस बल को जानकारी के आधार पर तैनात किया गया है।

Comments
English summary
Mahapanchayat in Noida in support of Shrikant Tygi traffic diversion.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X