क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली में मंकीपॉक्‍स के तीन नए मामले सामने आए, मरीजों की कुल संख्‍या हुई 12

दिल्‍ली में मंकीपॉक्‍स के तीन नए मामले सामने आए, मरीजों की कुल संख्‍या हुई 12

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 29 सितंबर: दिल्‍ली में मंकीपॉक्‍स के तीन नए मामले सामने आए हैं जिसने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। तीन नए मामले सामने आने के बाद दिल्‍ली शहर में मंकीपॉक्‍स के कुल मरीजों की संख्‍या 12 हो चुकी है।

hospital

मंकीपॉक्‍स एक Zoonotic बीमारी है

बता दें मंकीपॉक्‍स चेचक के जैसे ही एक दुर्लभ बीमारी है जो मंकीपॉक्‍स वायरल के कारण होती है। ये zoonoticबीमारी है इस बीमारी में बुखार, त्वचा के दाने, लिम्फैडेनोपैथी, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकावट, ठंड लगना या पसीना और गले में खराश और खांसी जैसे सामान्य लक्षण मरीज में नजर आते हैं।

एलएनजेपी अस्पताल में पांच मंकीपॉक्स मरीज एडमिट हैं

दिल्‍ली में तीन नए मरीजों के सामने आने के बाद हडकंप मच चुका है। सूत्रों के अनुसार इस समय दिल्‍ली के एलएनजेपी अस्पताल में पांच मंकीपॉक्स मरीज एडमिट है। जिसमें एक 30 वर्षीय नाइजीरियाई महिला है जिसकी हाल ही में पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी।

कुल मरीजों की संख्‍या हुई 12
मई महीने से यूरोप के कुछ देशों से शुरू हुआ मंकीपॉक्‍स भारत समेत अन्‍य देशों में फैल चुका है। भारत में सबसे पहला मामला केरल में सामने आया था उस शख्‍स की विदेश की ट्रेवेल हिस्‍ट्री थी। सूत्रों के अनुसार दिल्‍ली में अब तक पाए गए 12 कुल मरीजों में से दिल्‍ली एलएनजेपी अस्पताल में फिलहाल पांच मरीज एडमिट हैं हैं। दिल्ली में नाइजीरियाई नागरिकों ने पहले वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी वो दिल्‍ली का आठवां और नवां केस था। 2022 से लेकर अब तक विश्‍व स्‍तर पर कई लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्‍ली के मरीजों में पाए गए ये लक्षण

लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के द्वारा हाल में की गई स्‍टड के अनुसार मंकीपॉक्‍स के पहले पांच रोगियों में हल्‍का बुखार, मांसपेशियों में दर्द और घाव पाए गए। ये घांव मरीजों के जननांगों, कमर, निचले अंग, धड़ और ऊपरी अंग पर नजर आए।

दिल्ली में 24 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला मामला दर्ज हुआ था

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में 24 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला मामला दर्ज हुआ था। वायरल संक्रमण के मरीजों के इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल को नोडल अस्‍पताल बनाया गया है। दिल्‍ली के मंकीपॉक्‍स मरीजों और इसके संदिग्ध मरीजों को इसी अस्‍पताल में रेफर किया जाता है। हालांकि वर्तमान समय में इस अस्‍पताल में मंकीपॉक्‍स को कोई संदिग्ध मरीज भर्ती नहीं है।

राजस्‍थानी दादी की फर्राटेदार अंग्रेजी सुन सब हुए हैरान, मिनटों में महात्‍मा गांधी की गिना डाली खूबियां, Videoराजस्‍थानी दादी की फर्राटेदार अंग्रेजी सुन सब हुए हैरान, मिनटों में महात्‍मा गांधी की गिना डाली खूबियां, Video

English summary
Three new cases of monkeypox were reported in Delhi, now total number of patients 12
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X