क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IAS देने में यूपी को पीछे छोड़ राजस्‍थान बना Topper, जानिए 2022 में किस राज्‍य ने कितने आईएएस दिए?

Google Oneindia News

IAS Cadre Allocation 2022 List : सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में राजस्‍थान के युवाओं का डंका बजा है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी देने में राजस्‍थान ने उत्‍तर प्रदेश को पछाड़ दिया है। साल 2020 की सिविल सेवा की आईएएस की लिस्‍ट में यूपी पहले नंबर पर रहा था, मगर अब साल 2021 में राजस्‍थान ने सर्वाधिक 24 आईएएस देकर पहले पायदान पर कब्‍जा जमाया है।

आईएएस के लिए चयनित 179 अभ्‍यर्थियों में से सबसे अधिक 24 आईएएस राजस्‍थान के रहने वाले

आईएएस के लिए चयनित 179 अभ्‍यर्थियों में से सबसे अधिक 24 आईएएस राजस्‍थान के रहने वाले

बता दें कि केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2021 में आईएएस के लिए चयनित 179 अभ्‍यर्थियों में से सबसे अधिक 24 आईएएस राजस्‍थान के रहने वाले हैं। 19 आईएएस के साथ उत्‍तर प्रदेश दूसरे नंबर है। पिछले साल 22 आईएएस देकर राजस्‍थान दूसरे स्‍थान और यूपी 30 आईएएस के साथ नंबर एक पर रहा था। इस बार राजस्‍थान टॉप पर है।

 राजस्‍थान के युवाओं में आईएएस बनने का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है

राजस्‍थान के युवाओं में आईएएस बनने का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है

उल्‍लेखनीय है कि राजस्‍थान के युवाओं में आईएएस बनने का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। कार्मिक मंत्रालय के पिछले चार साल के आंकड़े इस बात के सबूत हैं। वर्ष 2021 में 24, वर्ष 2020 में 22, वर्ष 2019 में 16 और वर्ष 2018 में 22 युवा विभिन्‍न कैडर में आईएएस बने हैं।

राजस्‍थान के ये युवा किस कैडर में बने आईएएस?

राजस्‍थान के ये युवा किस कैडर में बने आईएएस?

1 प्रीतम कुमार, आईएएस राजस्‍थान कैडर

2 रवि कुमार सिहाग, आईएएस मध्‍य प्रदेश कैडर
3 सुनील कुमार धनवंता, आईएएस उत्‍तर प्रदेश कैडर
4 नमन गोयल , आईएएस महाराष्‍ट्र कैडर
5 दिव्‍यांश सिंह, आईएएस राजस्‍थान कैडर
6 मुकुल जैन, आईएएस कर्नाटक कैडर
7 मोहित कासनियां, राजस्‍थान कैडर
8 दीपेश कुमारी , आईएएस झारखंड कैडर
9 प्रहलाद नारायण शर्मा , आईएएस ओडिशा कैडर
10 तनुश्री मीना, आईएएस मध्‍य प्रदेश कैडर
11 विकास रूहेला, आईएएस, पश्चिम बंगाल कैडर
12 उत्‍कर्ष खांडल, आईएएस, पश्चिम बंगाल कैडर
13 नेहा बियाडवाल, आईएएस, उत्‍तर प्रदेश कैडर
14 राममोहन मीना, आईएएस, उत्‍तर प्रदेश कैडर
15 वंदना मीना, आईएएस, गुजरात कैडर
16 राघवेंद्र मीना, आईएएस, आंध्र प्रदेश कैडर
17 राजेश कुमार मोर्य, आईएएस, गुजरात कैडर
18 केके कंवरिया, आईएएस, झारखंड कैडर
19 यशवंत मीना, आईएएस, एजीएमयूटी कैडर
20 सुलोचना मीना, आईएएस, झारखंड कैडर
21 युवराज मारमट, आईएएस, छत्‍तीसगढ़ कैडर
22 दीपक कुमार, आईएएस, त्रिपुरा कैडर
23 विनय कुमार मीना, आईएएस, तमिलनाडु कैडर
24 निशांत सिहार, आईएएस, केरला कैडर

 किस राज्‍य से कितने आईएएस?

किस राज्‍य से कितने आईएएस?

24 राजस्‍थान

19 उत्‍तर प्रदेश
16 दिल्‍ली
14 महाराष्‍ट्र, बिहार
12 मध्‍य प्रदेश
10 तेलंगाना
9 हरियाणा, झारखंड
7 तमिलनाडु
6 कर्नाटक
5 पंजाब, आंध्र प्रदेश, उत्‍तराखंड, केरल
4 ओडिशा, छत्‍तीसगढ़
3 पश्चिम बंगाल, जम्‍मू कश्‍मीर
1 चंडीगढ़, गुजरात, मणिपुर व असम

Vandana Meena : लहंगा-चुनरी वाली यह महिला है IAS अफसर, LBSNAA ट्रेनिंग में क्‍यों पहनी ऐसी ड्रेस?Vandana Meena : लहंगा-चुनरी वाली यह महिला है IAS अफसर, LBSNAA ट्रेनिंग में क्‍यों पहनी ऐसी ड्रेस?

UPSC 2021 Topper इस कैडर में बने आईएएस

UPSC 2021 Topper इस कैडर में बने आईएएस

1 श्रुति शर्मा, आईएएस, उत्‍तर प्रदेश कैडर
2 अंकिता अग्रवाल आईएएस, पश्चिम बंगाल कैडर
3 गामिनी सिंगला आईएएस उत्‍तर प्रदेश कैडर
4 ऐश्‍वर्य वर्मा आईएएस, मध्‍य प्रदेश कैडर
5 उत्‍कर्ष द्विवेदी आईएएस, उत्‍तर प्रदेश कैडर
6 यक्ष चौधरी आईएएस, राजस्‍थान कैडर
7 समयंक जैन आईएएस, एजीएमयूटी कैडर
8 इशिता राठी आईएएस, एजीएमयूटी कैडर
9 प्रीतम कुमार, आईएएस, राजस्‍थान कैडर
10 हरकीरत सिंह रंधावा, आईएफएस कैडर

Recommended Video

Divya Maderna का सिर चूमते दिखे Rahul Gandhi | Congress | Bharat Jodo Yatra | वनइंडिया हिंदी

UPSC पास करने के बाद ऐसे तय होता है कि कौन बनेगा IAS-IPS?

English summary
Rajasthan became number one in IAS Cadre Allocation 2022 UP on 2nd
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X