क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली दंगल के अखाड़े में कूदे मोदी, रैली में कहा दिल्‍ली में सरकार दीजिए ताकि तालमेल बैठे

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव की उल्‍टी शुरु हो गई है। हर पार्टी दिन रात एक कर प्रचार में लगा हुआ है। ऐसे में दिल्‍ली के दंगल में आखिरी जोर लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के तरफ से खुद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मोर्चा संभाला है। नरेन्‍द्र मोदी ने आज कड़कडडूमा के सीबीडी ग्राउंड में में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। नरेन्‍द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज अगर दुनिया मोदी को देखती है तो उसे मोदी नहीं, सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी दिखते हैं

Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री ने संबोधन के बाद कहा कि दिल्ली से दुनिया में देश की पहचान होती है। यह चुनाव हिंदुस्तान की छवि के लिए है। मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि आपने मुझे बुलाया है। मैं दिल्ली की सेवा करने आया हूं। दिल्ली में 15 साल से जो बर्बादी है उस बर्बादी को मैं दूर करने आया हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की कृष्णानगर सीट से दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है।

उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ एक बार चल सकता है बार-बार नहीं। जनता एक बार गलती कर सकती है बार-बार नहीं। उन्होंने कहा कि यहां लोकसभा चुनाव में दूसरी पार्टियों की जमानत जब्त हो गयी लेकिन फिर भी वे भ्रम फैला रहे हैं। आपको बता दें कि दिल्‍ली की चारों दिशाओं यानी पूर्व, पश्चिम, उत्‍तर और दक्षिण में नरेन्‍द्र मोदी की चार रैलियां होनी है। हर रैली में 30 से 40 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्‍य रखा गया है।

यह रैली दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी की मुख्‍यमंत्री पद की उम्‍मीदवार किरण बेदी के लिए खासा फायदेमंद होगा क्‍योंकि खराब गले की वजह से दिल्‍ली की सड़कों पर बिना बोले प्रचार कर रही किरण बेदी के लिए खुद मोदी प्रचार कर रहे हैं। आज ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रधानमंत्री ने किरण बेदी का नाम लेकर उनके लिए वोट मांगा।

कड़कड़डूमा की रैली में मंच पर किरण बेदी के साथ ही साथ उत्‍तर पूर्व दिल्‍ली के सभी 17 उम्‍मीदवार भी मंच पर मौजूद थे। आपको बता दें कि मोदी के दिल्‍ली में होने वाली सभी चार रैलियों के लिए वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा दिल्‍ली चुनाव को नजर में रखते हुए। राजनाथ सिंह, उमा भारती, स्मृति ईरानी, मनोहर लाल खट्टर, नवजोत सिद्धू, रविशंकर प्रसाद और मनोज तिवारी भी रैली करेंगे।

नरेन्‍द्र मोदी से पहले किरण बेदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पास देश भक्ति का अवसर है। बेदी ने कहा कि मैं जनता के उम्‍मीदों पर खरा उतरुंगी। किरण बेदी ने कहा कि अगर मैं मुख्‍यमंत्री बनी तो 3 दिनों के भीतर महिला सुरक्षा पर कदम उठाऊंगी। किरण बेदी ने कहा कि हर बेटी के हाथ में हिम्‍मत का एप्‍प होगा और दोषियों को जल्‍द से जल्‍द सजा दी जाएगी।

Comments
English summary
In a bid to woo voters in the national capital ahead of Assembly polls, Prime Minister Narendra Modi raises a poll pitch in East Delhi on Saturday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X