क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिवाली आते ही दिल्ली की सड़कें हुईं जाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वैसे अभी दिवाली में कुछ दिन बचे हैं, पर दिवाली के कारण राजधानी अभी से जाम हो गई है। दिन में करीब दो बजेे से लेकर रात 10-11 बजे तक सड़कों पर वाहनों की भीड़ लगी रहने लगी रहने लगी है। सड़कें पूरी तरह से जाम हो रही है। शुक्रवार को रिंग रोड, आश्रम,कनाट प्लेस,पूर्वी दिल्ली, एयरपोर्ट की तरफ आने -जाने वाले सभी रास्तों पर भारी जाम था।

सड़कों पर लगे जाम के कारण कमला मार्किट, करोलबाग, सरोजनी नगर, लाजपत नगर, राजौरी गार्डन, चांदनी चौक,कनाट प्लेस विकास मार्ग, रिंग रोड से एम्स द्वारका में भी जाम लगा हुआ था।

दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने बताया कि दिवाली से 8-10 दिन पहले ही सामान्य नागरिकों से लेकर कंपनियां गिफ्ट बांटने शुरू कर देती हैं। इस कारण सड़कों पर आम दिनों के मुकाबले करीब 30 फीसद वाहन बढ़ जाते हैं। यही जाम का कारण बनते हैं।

जाम ही जाम

पुणे से कल राजधानी आए मनीष मिश्र ने बताया कि उनकी फ्लाइट करीब सात बजे राजधानी पहुंचीं। उन्होंने टैक्सी ली करीब साढ़े सात बजे प्रीत विहार जाने के लिए। घर पहुंचने में उऩ्हें लगे दो घंटे से भी अधिक। हालांकि वे आमतौर पर टैक्सी से एयरपोर्ट से प्रीत विहार एक घंटे में पहुंच जाते हैं। पर हर तरफ जाम के कारण कहीं राहत नहीं थी।

इस बीच, दिल्ली यातायात पुलिस दीपावली के मौके पर अवैध पार्किंग के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। जो लोग त्योहार के मौके पर अवैध पार्किंग में गाडिय़ां खड़ी करेंगे, उनके खिलाफ पुलिस 600 सौ रुपए का जुर्माना लगाएगी।

यातायात पुलिस के मुताबिक दीपावली के मौके पर बाजारों में लोग खरीदारी करने जाते वक्त इधर उधर अपने अपने वाहन खड़े कर देते हैं। इस हाल में बाजार में जाम का सामना करना पड़ता है। यातायात को सुचारु और बेहतर तरीके से चलाने के लिए यातायात पुलिस 18 अक्तूबर से लेकर 27 अक्तूबर तक विशेष अभियान चल रही है।

Comments
English summary
As Diwali is coming, Delhi roads are choking. All the key roads remain choked due toheavy movement of traffic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X