मुजफ्फरनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महज़ 4 महीने में बना डाला 'अयोध्या श्रीराम मंदिर', नहीं देखा होगा रद्दी अख़बारों का ऐसा खूबसूरत इस्तेमाल

बीकॉम के एक छात्र ने महज़ 4 महीने में प्रभु श्री राम मंदिर का मॉडल तैयार कर दिया हैं। प्रभु श्रीराम मंदिर के मॉडल को बनाने में युवक ने रद्दी अखबार का इस्तेमाल किया हैं। जो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

By Manudev Upadhyay
Google Oneindia News
Ayodhya beautiful Shri Ram Temple model with use of waste newspapers Muzaffarnagar up news

भगवन राम की जन्मभूमि अयोध्या में जहां एक तरफ राम लला के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले बीकॉम के एक छात्र ने महज़ 4 महीने में प्रभु श्री राम मंदिर का मॉडल तैयार कर दिया हैं। प्रभु श्रीराम मंदिर के मॉडल को बनाने में युवक ने रद्दी अखबार का इस्तेमाल किया हैं। जो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

बीकॉम के छात्र ने अखबार की रद्दी से बनाया राम मंदिर का मॉडल

बीकॉम के छात्र ने अखबार की रद्दी से बनाया राम मंदिर का मॉडल

दरअसल, मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी के रहने वाले तुषार शर्मा बीकॉम के छात्र हैं। जिन्होंने महज 4 महीने में अखबारों की रद्दी से प्रभु श्रीराम के मंदिर का मॉडल तैयार किया है। बता दें कि यह मॉडल देखने में हुबहू अयोध्या में बनने वाले प्रभु श्री राम मंदिर जैसा हैं। छात्र तुषार शर्मा के मुताबिक राम मंदिर का मॉडल बनाने में उसे अपने परिवार से पूरा सहयोग मिला हैं। यही वजह हैं कि राम मंदिर निर्माण का उसका सपना पूरा हो पाया।

पीएम मोदी की सीख से आया आइडिया और खड़ा कर दिया मंदिर

पीएम मोदी की सीख से आया आइडिया और खड़ा कर दिया मंदिर

तुषार शर्मा के मुताबिक वह पेपर क्राफ्ट से मॉडल बनाने के माहिर हैं। जब देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा था। उस वक्त प्रधानमंत्री के मूल मंत्र घर में रहो सुरक्षित रहो से उसे प्रेरणा मिली और घर बैठकर उसने कुछ नया करने की ठानी। जिसके बाद उसके मन में आया कि वह प्रभु श्री राम के मंदिर का मॉडल अपने हाथों से तैयार करेगा। जिसे बनाने में वह केवल अखबार की रद्दी का इस्तेमाल करेगा और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह जी जान से लग गया। परिणाम स्वरुप महज 4 महीने में उन्होंने श्री राम मंदिर के भव्य मॉडल का निर्माण कर दिया।

Recommended Video

Ayodhya के Ram Mandir में Ramlala को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम | वनइंडिया | *News
लाल किला व केदारनाथ मंदिर सहित 60 इमारतों के बना चुके मॉडल

लाल किला व केदारनाथ मंदिर सहित 60 इमारतों के बना चुके मॉडल

बीकॉम के छात्र तुषार शर्मा इससे पहले भी कई ऐसी कई इमारतों के मॉडल पेपर क्राफ्ट द्वारा बना चुके हैं। जिन्हें देखकर हर कोई हैरान हैं। तुषार के मुताबिक अभी तक उन्होंने 60 से ज्यादा मॉडल बना लिए हैं। जिसमें अखबार की रद्दी का इस्तेमाल किया गया हैं। जिनमें इंडिया गेट, लाल किला, गोल्डन टेंपल, बदरीनाथ मंदिर, गांधीजी का चरखा, राफेल वाइट हाउस, स्कूटर और बाइक के अलावा पेंसिल स्टैंड रिक्शा स्टैंड जैसे मॉडल शामिल हैं।
देशवासियों के सहयोग और प्यार से बना पाया मंदिर- तुषार शर्मा
वही प्रभु श्री राम मंदिर का भव्य मॉडल बनाकर तुषार शर्मा इन दिनों बेहद चर्चाओं में हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। हर कोई इस राम मंदिर के मॉडल को सराहा रहा हैं। जिसके लिए तुषार शर्मा का कहना हैं कि इसे पूरा करने में उन्हें देशवासियों का भी पूरा सहयोग मिला हैं क्योंकि उनकी दुआओं के बिना यह संभव नहीं था।

Ram Setu: हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं का प्रतीक है राम सेतुRam Setu: हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं का प्रतीक है राम सेतु

Comments
English summary
Ayodhya beautiful Shri Ram Temple model with use of waste newspapers Muzaffarnagar up news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X