मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिर्जापुर जेल में बंदी के पास मिला प्रेमिका का प्रेम पत्र, लिखी थी ऐसी बातें कि अधिकारियों की छूटी हंसी

Google Oneindia News

मिर्जापुर। यूपी के जेलों में मनमानी और आपत्तिजनक सामान मिलने की खबरों के बीच मिर्जापुर जिला जेल की जांच की गई। डीएम अनुराग पटेल, एसपी अवधेश पांडेय ने खुद जेल पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान एक बंदी के पास से प्रेमिका का लिखा हुआ प्रेम पत्र मिला, जिसमें कुछ ऐसा लिखा था कि पढ़कर अधिकारियों की भी हंसी छूट गई। पढ़ने के बाद डीएम ने बंदी को प्रेम पत्र वापस कर दिया। अधिकारियों ने बंदियों के पास जेल से मिलने वाले सामान को अपने पास न रखने और बाहर से आपत्तिजनक सामान ना आने का निर्देश दिया है। जेल में 332 की जगह 836 कारागार में बंद मिले। इसमें 83 महिला बंदी थीं।

क्या लिखा था प्रेमिका के प्रेम पत्र में

क्या लिखा था प्रेमिका के प्रेम पत्र में

डीएम व एसपी ने सबसे पहले बैरक नंबर पांच व छह का निरीक्षण किया। बैरक में एक बंदी के कागजात का निरीक्षण किया तो उसमे प्रे‌मिका का प्रेम पत्र मिला। जानकारी के मुताबिक, लेटर में प्रेमिका ने प्रेमी से कई बार माफी मांगते हुए लिखा है कि यह सच है कि आप हमें माफ नहीं करेंगे और करना भी नहीं चाहिए लेकिन यह भी सच है कि हम सिर्फ आपसे प्यार करते हैं। तनाव लेने की कोई जरुरत नहीं है और जल्द ही आपको जेल से आजादी मिल जाएगी। प्रेमिका ने लिखा कि हालाता कुछ ऐसे बने कि हम आपसे बात नहीं कर सके, आपकी नाराजगी वाजिब है। प्रेमिका ने बार-बार प्रेमी को अपना खयाल रखने के बारे में भी लिखा है।

​बंदी के पास मिली सिंदूर की डिब्बी, बैडमिंटन

​बंदी के पास मिली सिंदूर की डिब्बी, बैडमिंटन

इसके बाद बंदी के पास सिंदूर की डिब्बी मिलने पर बताया गया कि पूजा के लिए रखा गया है। तन्हाई कक्ष तीन में पुदीना, बाल्टी, मग और बैडमिंटन पाया गया। कक्ष चार, पांच व छह में निरीक्षण करने पर साबुन, पेस्ट, तेल व शैंपू पाया गया। एक कैदी के पास से पांच किलो प्याज, ए‌क किलो सोयाबीन, दो किलो चावल, व लहसुन पाया गया। डीएम ने कहा कि जो सामान जेल में भोजन के साथ मिल रहा है, वह रखने की अनुमति नहीं है। सामान जब्त कर जेलर को सौंप दिया गया।

बंदी के पास मिली माचिस को हटवाया

बंदी के पास मिली माचिस को हटवाया

बैरक नंबर 9 में एक कैदी के पास तीन माचिस की डिब्बी मिली। उसने बताया कि पूजा में अगरबत्ती जलाने के लिए रखा गया है। डीएम ने माचिस रखने की अनुुमति न होने की बात कहकर जमा कराया। अस्पताल में भर्ती बंदियों से मिलकर उनके इलाज की जानकारी ली। बंदियों से मिलकर उनके पैरवी के बारे में जानकारी लिया। महिला पुलिसकर्मियों ने महिला बैरक का निरीक्षण कराया। उनके बच्चों से मिलने वाले दूध, फल आदि ‌‌दिए जाने की जानकारी ली। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, सीओ सिटी सुधीर कुमार, जेल अधीक्षक अनिल राय, जेलर उमेश मिश्रा भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: खाना खाने के लिए रुके थे सिपाही, हथकड़ी समेत फरार हो गया बंदीये भी पढ़ें: खाना खाने के लिए रुके थे सिपाही, हथकड़ी समेत फरार हो गया बंदी

Comments
English summary
girlfriend love letter found with prisoner in mirzapur jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X