मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेरठ: सब्‍जी के ठेलों को पलटते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Google Oneindia News

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक र​विवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें पुलिस की टीम सब्जी के ठेलों को पलटते हुए नजर आई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोमवार को मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। वीडियो मेरठ में सराय बेहलीम इलाके का है। एक छत से बनाए गए 40 सेकेंड के इस वीडियो में पुलिसकर्मी पुलिस टीम की टुकड़ी के साथ देखा जा सकता है। इस 'टीम' में शामिल कई पुलिसकर्मी सड़क के किनारे खड़ी सब्जी के ठेलों को पलट देते हैं। इसके बाद इस 'टीम' का नेतृत्व करने वाला पुलिसकर्मी इशारों में अपने अधीनस्थों को आगे बढ़ने के लिए कहता है।

meerut police overturn vegetable cart near covid 19 hotspot video viral

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

एसपी (सिटी) मेरठ डॉ. अखिलेश नारायण ने कहा, "यह एक कोविड-19 हॉटस्पॉट के करीब के इलाके से है। यह शहर के कोतवाली पुलिस स्टेशन से संबंधित है। मैंने इस क्षेत्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से औपचारिक पूछताछ करने के लिए कहा है। इस वीडियो के कई पहलू सामने आए हैं और मैंने इन सभी को पूछताछ के दौरान संज्ञान में लेने को कहा है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी रफीक अंसारी ने कहा, "लॉकडाउन को करीब दो माह हो रहे हैं। कोई भोजन नहीं है, कोई काम नहीं कर पार रहा है। फिर भी सभी को लाठियां मिल रही हैं। मैं प्रशासन से निष्पक्ष जांच की अपील करता हूं। यदि पुलिस इस ढंग से काम करती है तो भोजन और आवश्यक चीजें किसी तक कैसे पहुंचेंगी?

यूपी के सबसे प्रभावित 5 जिलों में से एक है मेरठ

बता दें, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना वायरस के अब तक 242 मामले सामने आ चुके हैं। मेरठ, यूपी के सबसे प्रभावित 5 जिलों में से एक है। यूपी सरकार ने मामले में कोरोना वायरस से प्रभावित 72 जिलों में 300 से अधिक हॉटस्पॉट की पहचान की थी। सरकार का कहना है कि इन क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन दूध और सब्जियों के लिए आवश्यक सामानों की होम डिलीवरी का इंतजाम करेगा। इस बीच, हॉटस्पॉट के करीब इस इलाके में सब्जियों की गाड़ियों को पलटने वाले पुलिस के मोबाइल फोन के वीडियो पर इलाके के लोगों और स्थानीय नेताओं में नाराजगी है।

मेरठ: MLA रफीक अंसारी के फूफा सहित दो कोरोना संक्रमितों की मौतमेरठ: MLA रफीक अंसारी के फूफा सहित दो कोरोना संक्रमितों की मौत

Comments
English summary
meerut police overturn vegetable cart near covid 19 hotspot video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X