मऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सावन में भोलेनाथ ने दिए साक्षात दर्शन! मऊ में सरयू नदी ने निकला 30 KG का चांदी का शिवलिंग, देखने उमड़ी भीड़

Google Oneindia News

मऊ, 17 जुलाई: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सरयू नदी में रेत के अंदर 30 किलोग्राम का चांदी का एक शिवलिंग मिला है। सावन के महीने में चांदी का शिवलिंग मिलने पर लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। नदी से शिवलिंग मिलने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामला पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिवलिंग को अपने कब्जे में लिया और थाने ले आई। बाद में आचार्य द्वारा शिवलिंग को मंदिर में लाया गया और रुद्राभिषेक किया गया।

सरयू नदी में स्नान के दौरान मिला चांदी का शिवलिंग

सरयू नदी में स्नान के दौरान मिला चांदी का शिवलिंग

दरअसल, मऊ के दोहरीघाट कस्बा निवासी राममिलन निषाद शनिवार को सुबह नदी में स्नान कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पूजा के सामान को धोने के लिए नदी से मिट्टी निकालनी शुरू की। तभी राममिलन को रेत में कुछ होने का आभास हुआ। रहस्यमयी चीज मिलने की उम्मीद में राममिलन ने और मिट्टी खोदना शुरू कर दिया। इसी बीच उसने मछली पकड़ रहे रामचंद्र निषाद को बुलाया और उसके साथ खोदाई शुरू कर दी।

शिवलिंग देखकर रह गए हैरान, देखने के लिए लगी भीड़

शिवलिंग देखकर रह गए हैरान, देखने के लिए लगी भीड़

मिट्टी को काफी गहरा खोदने पर अंदर से चांदी का एक भारी-भरकम शिवलिंग निकला। शिवलिंग को देखकर राममिलन और रामचंद्र दोनों आश्चर्य चकित रहे गए। नदी से शिवलिंग मिलने की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ लग गई। रामचंद्र और उसके परिवार चांदी के शिवलिंग को घ ले आए और उसे साफ किया। इस बीच सूचना मिलने पर पास के मंदिर के आचार्य श्यामजी पांडेय भी वहां पहुंचे और शिवलिंग को मंदिर में लाए। श्यामजी पांडेय, प्रदीप पांडेय, आनंद पांडेय आचार्यों ने शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया। आचार्य श्यामजी पांडेय की सूचना पर पहुंची पुलिस शिवलिंग को थाने ले आई। और दर्शन-पूजन कराने का आश्वासन दिया।

30 किलोग्राम वजनी है चांदी का शिवलिंग

30 किलोग्राम वजनी है चांदी का शिवलिंग

बताया जा रहा है कि चांदी का शिवलिंग करीब सवा फीट ऊंचा और लगभग 25 से 30 किलो वजन का है। सरयू नदी की रेत में मिले चांदी के शिवलिंग को लेकर लोग बेहद खुश हैं। 'हर हर महादेव' के जयकारे लगने लगे। हजारों की संख्या में लोगों ने शिवलिंग के दर्शन किए। चांदी का शिवलिंग होने की वजह से मेला राम बाबा मंदिर के बगल में शिव मंदिर के अंदर उसे रखा गया। हालांकि, पुलिस शिवलिंग को सुरक्षा की दृष्टि से थाने तो ले आई। लोग इसे महादेव का चमत्कार मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि भोलेनाथ ने कस्बावासियों को दर्शन देकर श्रावण मास का बेहतर पुण्य दे दिया।

एसपी ने कहा - शिवलिंग की कराई जाएगी जांच

एसपी ने कहा - शिवलिंग की कराई जाएगी जांच

एसपी अविनाश कुमार पांडेय ने बताया कि 5 मल्लाहों द्वारा यह सूचना दी गई कि दोहरीघाट थाना क्षेत्र के घाघरा नदी में एक शिवलिंग मिला है, जो कि 50 किलोग्राम का बताया जा रहा है। हमने पहले पूरे विधि-विधान के साथ शिवलिंग की पूजा करवाई। इसके बाद शिवलिंग को माल खाने में रखा गया है। एसपी ने कहा कि शिवलिंग को एजेंसियों के द्वारा जांच पड़ताल करके ही किस समय का शिवलिंग है और क्या इसकी सच्चाई है जानते हुए उसे स्थानीय लोगों के माध्यम से उसे स्थापित या उनको सौंप दिया जाएगा।

सावन में गोरखपुर के इस मंदिर की सीएम योगी जरूर करते हैं पूजा, ये है बड़ी मान्यतासावन में गोरखपुर के इस मंदिर की सीएम योगी जरूर करते हैं पूजा, ये है बड़ी मान्यता

English summary
30 kg silver Shivling found from Saryu river in mau in sawan month
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X