मथुरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मथुरा में पुलिस पर जानलेवा हमला, पथराव कर छीनी बन्दूक; छेड़खानी की शिकायत पर पहुंची थी टीम

Attack On Mathura Police : एक महिला को पहले तो दबंगों ने पकड़ कर अश्लील हरकत की, दुष्कर्म का प्रयास किया और फिर महिला की शिकायत पर पहुंची पुलिस की टीम पर भी उन्होंने हमला कर दिया।

Google Oneindia News
Mathura goons snatched pump action gun attack on police team complaint of molestation

उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बीती शाम खेतों की तरफ से घर लौट रही एक महिला को पहले तो दबंगों ने पकड़ कर अश्लील हरकत की, दुष्कर्म का प्रयास किया और फिर महिला की शिकायत पर पहुंची पुलिस की टीम पर भी उन्होंने हमला कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी पुलिस की 'एक्शन पंप गन' भी लेकर फरार हो गए। पुलिस पर हुए इस हमले में दो दरोगा सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महिला को दबोचा, दुष्कर्म का प्रयास

महिला को दबोचा, दुष्कर्म का प्रयास

दरअसल, मथुरा के मगोर्रा थाना क्षेत्र में सोन गांव निवासी एक महिला रात को करीब 8 बजे घर से अपने प्लाट पर अपने पालतू जानवरों को बाँधने जा रही थी। तभी 2 मोटर साइकिलों पर 3 लोग आए और रास्ते में उसे पकड़ लिया। महिला अनुसार, आते ही आते उन्होंने उसका गला दबाना शुरू कर दिया। इसके बाद वह तीनों उसकी इज़्ज़त लूटने का प्रयास करने लगे और अश्लील हरकत करने लगे। महिला ने इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी हमलावर हो गए।
इस दौरान महिला की चीख पुकार सुन पडोसी बाहर आ गए। जिन्हे देख तीनों दबंग वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद जब सभी ने उनका पीछा किया तो उल्टा उन्होंने अपने गांव में इन सबकी पिटाई कर दी। महिला ने बताया कि तीनों आरोपी बंदपुरा गांव के रहने वाले थे।

दबंगों ने पुलिस पर किया हमला

दबंगों ने पुलिस पर किया हमला

इसके बाद वहां से जैसे तैसे महिला अपनी जान बचाकर घर आई और थाना मगोर्रा पुलिस से इस पूरी घटना की फ़ोन द्वारा शिकायत की। छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत पर थाना मगोर्रा से 2 दरोगा और कुछ सिपाही अपने साथ एक 'एक्शन पंप गन' लेकर सोन गांव पहुंचे। यहाँ से पुलिस मामले की जानकारी कर दबंगों को पकड़ने बंदपुरा गांव पहुंची। जहां दबंगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
चीन ली 'एक्शन पंप गन'
दबंगों द्वारा अचानक किए गए हमले में उप निरीक्षक उदयवीर सिंह, संतोष कुमार और हैड कांस्टेबल ब्रजेश कुमार घायल हो गए। इस मौके का फायदा उठाकर दबंग पुलिस की 'एक्शन पंप गन' को भी उड़ा ले गए। पुलिस पर हमला होने की जानकारी मिलते ही गोवर्धन सर्किल की पुलिस गांव पहुंच गई, जहां से घायल पुलिसकर्मियों को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची।

Recommended Video

छेड़खानी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दो दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल
आधा दर्जन पुलिस की टीमें कर रहीं हैं तलाश

आधा दर्जन पुलिस की टीमें कर रहीं हैं तलाश

घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी। आपको बताते चलें कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए करीब आधा दर्जन पुलिस की टीम बनाई गई हैं। वहीं सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
क्या है पुलिस की 'पंप एक्शन गन'
दंगा, उपद्रव या अन्य घटनाओं में बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने तथा तीतर-बितर करने के लिए प्लास्टिक बुलेट छोड़ी जाती है। 12 बोर पंप एक्शन राइफल से निकलने वाली बुलेट जमीन पर टप्पा खाने यानि टकराने के बाद टारगेट करती है, जो जानलेवा तो नहीं है, मगर उससे चोट जरूर लगती है।

Mumbai Police: चांद पर फंसा शख्स? मुंबई पुलिस से मांगी मदद, दिया ये मजेदार जवाब, लोग कर रहे तारीफMumbai Police: चांद पर फंसा शख्स? मुंबई पुलिस से मांगी मदद, दिया ये मजेदार जवाब, लोग कर रहे तारीफ

Comments
English summary
Mathura goons snatched pump action gun attack on police team complaint of molestation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X