क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MP के ‘गालीबाज माननीय’ मंडला में मंत्री कुलस्ते ने विधायक को कहा बदमाश, बालाघाट में बिसेन ने RTO को दी धमकी

MP में नेता, मंत्रियो और विधायक, सांसदों के बिगड़े बोल जारी हैं। अब केन्द्रीय मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते खुलेआम कांग्रेस विधायक को गाली दी। इससे पहले बालाघाट में पूर्व मंत्री बिसेन ने RTO को गाली दी।

Google Oneindia News
mandla

Union Minister Kulaste:मध्य प्रदेश में अमर्यादित शब्दों का उपयोग और खुलेआम गाली देने वाले नेताओं की भरमार हैं। बड़े दलों के कई मंत्री, सांसद, विधायक, नेताओं को भाषण और मीडिया में बयान देते वक्त जरा भी अपने कद की परवाह नहीं है। हाल ही में कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के बहुचर्चित मामले से भी कोई सबक लेने तैयार नहीं। जबकि हाई कोर्ट ऐसे बयानों पर तल्ख़ टिप्पणी तक कर चुका है। अब केन्द्रीय मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के बिगड़े बोल सामने आए है। एक दिन पहले बालाघाट में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने RTO को फांसी पर चढ़ा देने की धमकी देते हुए गालियां दी थी।

mandla

एक ढूंढो दस मिलेंगे, सड़क छाप या फिर उल जलूल बोलने वाले आम लोग नहीं, बल्कि बेहद ख़ास..जिन्हें नाम के आगे या तो माननीय लगा है या फिर माननीय रह चुके है और वैसा बनने का सपना संजोए हैं। एमपी के मंडला सांसद और केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अब खुले आम गाली देते नजर आए है। कही और नहीं बल्कि मीडिया को बयान देते हुए उनका वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा हैं। कमलनाथ सरकार के वक्त कर्जमाफी के मुद्दे पर उन्होंने निवास विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अशोक मर्स्कुले को पहले तो बदमाश बोला, फिर अपशब्द के रूप में गाली दी।

balaghat

एक दिन पहले बालाघाट में पूर्व मंत्री और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन ने आरटीओ अनिमेष गढ़पाले को खुलेआम गालियां दी। हद तो तब हो गई जब पुलिस थाने के अंदर पुलिस के ही सामने बिसेन ने RTO को फांसी पर चढ़ा देने की धमकी तक दे डाली। वहां मौजूद बीजेपी नेता समेत अफसर अवाक रह गए कि पूर्व मंत्री क्या बोल रहे है? दरअसल 10 जनवरी को जिले के स्टेट हाईवे पर एक पूर्व सरपंच के परिजन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। क्षेत्रीय बीजेपी नेता RTO को हटाने की मांग कर रहे थे। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे थे।

ये भी पढ़े-Video: अब एमपी के सिवनी बरघाट से कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, सीएम शिवराज और कलेक्टर एसपी पर टिप्पणीये भी पढ़े-Video: अब एमपी के सिवनी बरघाट से कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, सीएम शिवराज और कलेक्टर एसपी पर टिप्पणी

Comments
English summary
Union Minister Kulaste called MLA a scoundrel Mandla, Bisen threatened RTO in Balaghat Galibaaz
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X