महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM उद्धव ठाकरे के करीबी अनिल परब को ED का समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुधवार को होना है पेश

Google Oneindia News

मुंबई, जून 14। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना के नेता अनिल परब को समन जारी किया है। उन्हें बुधवार को ईडी के समक्ष पेश होना है। मनी लॉन्ड्रिंग का यह केस महाराष्ट्र के रत्नागिरी स्थित उनके दापोली रिसॉर्ट से जुड़ा है। आपको बता दें कि अनिल परब को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का काफी करीबी माना जाता है। ऐसे में उनका केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होना सीएम ठाकरे के लिए भी एक झटका है।

anil parab ED Summon

पिछले महीने अनिल परब के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

जानकारी के मुताबिक, अनिल परब को जिस मामले में समन भेजा गया है वो तटीय नियामक क्षेत्र (सीआरजेड) के नियमों के उल्लंघन का है। उन पर आरोप है कि उन्होंने तटीय नियामक क्षेत्र के नियमों का उल्लंघन कर रिसॉर्ट बनाए हैं। ईडी ने पिछले महीने ही अनिल परब के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था और 26 मई को उनके दो आवासों सहित लगभग सात स्थानों पर तलाशी ली थी।

शिवसेना के दो अन्य नेताओं से भी हुई है पूछताछ

अनिल परब के कुछ करीबियों से भी जांच एजेंसी ने पूछताछ की है। इनमें शिवसेना के दो नेता सदानंद कदम और संजय कदम का नाम शामिल है। कदम शिवसेना के पूर्व सांसद रामदास कदम के भाई हैं, जो मुंबई के कांदिवली से अपना कारोबार चलाते हैं। संजय कदम केबल टीवी के बिजनेस में हैं। संयोग से महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को भी अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में गिरफ्तार किया गया था।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों के अंदर विपक्षी दलों के कई नेताओं पर ईडी का शिकंजा कसता हुआ नजर आया है। इनमें सत्येंद्र जैन, राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम शामिल हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तो इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं राहुल गांधी से दो दिन से लगातार ईडी पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी से दूसरे दिन भी ईडी ने की 8 घंटे पूछताछ, बुधवार को भी होना है पेशये भी पढ़ें: राहुल गांधी से दूसरे दिन भी ईडी ने की 8 घंटे पूछताछ, बुधवार को भी होना है पेश

Comments
English summary
ED summons sent to Maharashtra minister Anil Parab
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X