मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

टाइगर की अंगड़ाई-जम्भाई कैमरे में कैद कर रहे थे, नजदीक आया तो बढ़ गईं धड़कनें

Google Oneindia News

Panna Tiger Reserve के घने जंगल के बीच सरोवर में आराम फरमा रहे वनराज आलस की मुद्रा में नजर आए। सैलानी कैमरे में कैद करने लगे तो टाइगर उठा और अंगड़ाई-जम्हाई लेकर नजदीक आने लगा, टाइगर को नजदीक आते देख सैलानियों की धड़कने थम गई और तुरंत कार को आगे बढ़ा दिया। पीटीआर में कई दफा ऐसी अप्रत्याशित स्थिति बन जाती है कि टाइगर एकदम से गाड़ियों के आगे या पीछे आ जाते हैं। पयर्टक दिल थामकर बाघों का दीदार करते हैं। रोमांच के साथ भय भी सैलानियों के अंदर नजर आता है।

Recommended Video

टाइगर की अंगड़ाई-जम्भाई कैमरे में कैद कर रहे थे, नजदीक आया तो बढ़ गईं धड़कनें

सैलानियों को अलग-अलग अंदाज में हो रहे वनराज के दीदार

सैलानियों को अलग-अलग अंदाज में हो रहे वनराज के दीदार

जंगल के राजा बाघ को देखने के लिए लोग हजारों किलोमीटर का सफर तय कर पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं। यहां अलग-अलग रेंजों में सैलानियों को अलग-अलग अंदाज में वनराज के दीदार हो रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग रोमांचित हो जाते हैं। हालांकि कभी-कभी टाइगर ीाी मस्ती के मूड में नजर आते हैं, लेकिन उनको नजदीक देख पर्यटक सहम जाते हैं और धड़कने थम जाती हैं। ऐसे में तुरंत वहां से हटने या आगे बढ़ने में ही भलाई नजर आती है। ऐसा ही एक मंजर बीते रोज हनौता बीट में नजर आया।

टाइगर पानी के अंदर जलक्रीड़ा आनंद ले रहा था

टाइगर पानी के अंदर जलक्रीड़ा आनंद ले रहा था

दरअसल टाइगर सफाई के लिए पीटीआर में पहुंचे लोग घने जंगलों में टाइगर को देखने और इवनिंग सफारी का आनंद लेने पहुंचे थे। हनौता गेट के पास पानी के छोटे टैंक में टाइगर पी-243 बैठा नजर आया तो पर्यटकों की जिप्सी दूर रुक गई। पर्यटक हल्की आवाज में टाइगर को देखने की फुसफुसाकर बातें करने लगे। चूंकी टाइगर पानी के अंदर बैठक का जलक्रीड़ा आनंद ले रहा था, सो उसने पर्यटकों की तरफ देखना तक मुनासिफ नहीं समझा। कुछ देर तक पर्यटक बाघ के दीदार करते रहे।

अचानक उठा, अंगडाई-जम्भाई लेने लगा

अचानक उठा, अंगडाई-जम्भाई लेने लगा

बाघ पी-243 अचानक पानी के सरोवर में उठकर बाहर की तरफ आने लगा। आलस के आलम में बाघ ने जम्भाई और अंगड़ाई लेना शुरु कर दिया। बाघ के एक्शन और मूवमेंट को देख गाड़ी में बैठे पर्यटक एक के बाद हर मूवमेंट की खचाखच फोटो लेने लगे। एक पर्यटक ने टाइगर के इस शानदार मूवमेंट का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

टाइगर पास आने लगा तो धड़कने बढ़ी, कार आगे बढ़ानी पड़ी

टाइगर पास आने लगा तो धड़कने बढ़ी, कार आगे बढ़ानी पड़ी

सैलानियों को अपने नजदीक देख बाघ भी मस्ती के मूड में नजर आने लगा। पानी से निकला और मस्तानी चाल से पर्यटकों की कार की तरफ बढ़ने लगा। बाघ 243 चूंकी तेज-तर्रार है, अतः पीटीआर के अमले ने फौरन कार को आगे बढ़ा दिया, ताकि वे बाघ से निश्चित दूरी बनाकर रखें। बाघ को अपनी तरफ व नजदीक आते देख जिप्सी में सवार पर्यटकों की धड़कने बढ़ गई।

कई दफा कार के बिलकुल नजदीक आ जाते हैं बाघ

कई दफा कार के बिलकुल नजदीक आ जाते हैं बाघ

पन्ना टाइगर रिजर्व में कई दफा कार के रास्ते में बीचों-बीच बाघ आ जाते हैं। कई दफा ऐसा होता है कि बाघ दो कारो के बीच में आकर खड़े हो जाते हैं और दोनों तरफ पर्यटकों की गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं। अब न कोई इधर से उधर, न उधर से इधर आ-जा सकता है। कुछ मौके तो ऐसे भी आए जब टाइगर एकदम कार के नजदीक आकर तफरी करने लगाता है। बाघ को महज छह-आठ फीट दूर देखकर पर्यटकों की सांसे थम जाती हैं।

Panna Tiger Reserve: वनराज तफरी के मूड में थे, नहीं तो सेल्‍फी करने वाले बन जाते शिकारPanna Tiger Reserve: वनराज तफरी के मूड में थे, नहीं तो सेल्‍फी करने वाले बन जाते शिकार

Comments
English summary
Vanraj, who was resting in the lake amidst the dense forest of Panna Tiger Reserve, was seen in the posture of laziness. When the tourists started capturing in the camera, the tiger got up and started coming closer with yawning, seeing the tiger coming closer, the beating of the tourists increased and immediately pushed the car forward.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X