मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलिस को देखते ही शख्स ने मुंह पर नाड़े से बांधा पत्नी का पेटीकोट, बोला- ये सबसे ज्यादा सेफ है

Google Oneindia News

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पुलिस को देखते ही पत्नी के 'पेटीकोट' को फेस मास्क बना लिया। नाड़े से पेटीकोट पर मुंह पर बांध लिया। यह देख पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। शख्स खुद भी अपनी हरकत पर हंसने लगा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे बिना चालान काटे ही छोड़ दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Recommended Video

पुलिस को देखते ही शख्स ने मुंह पर नाड़े से बांधा पत्नी का पेटीकोट, बोला- ये सबसे ज्यादा सेफ है
जुर्माने की बात सुनते ही शख्स ने मुंह पर बांधा पत्नी का 'पेटीकोट'

जुर्माने की बात सुनते ही शख्स ने मुंह पर बांधा पत्नी का 'पेटीकोट'

मामला दमोह जिले के बांदकपुर कस्बे का है। यहां लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे थे। पुलिस ने लोगों को नियमों का पालन कराने के लिए बाजार में गश्त शुरू की।इसी दौरान एक शख्स बिना मास्क के बाजार में खरीदारी करता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की टीम शख्स के पास पहुंची और उससे बिना मास्क के घूमने पर जुर्माना लगाने की बात कही। पुलिस की बात सुनते ही शख्स ने अपने बैग से पत्नी के लिए खरीदा 'पेटीकोट' निकाला और नाड़े से मुंह पर बांध लिया।

बोला- इससे कोरोना नहीं होगा, ये ज्यादा सेफ है

बोला- इससे कोरोना नहीं होगा, ये ज्यादा सेफ है

शख्स के मुंह पर पेटीकोट बांधते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हंस पड़े। शख्स ने कहा कि उसके पास मास्क नहीं था और चालान से बचना था। उसने पत्नी के लिए पेटीकोट खरीदा था। बैग में रखा पत्नी का पेटीकोट निकाला और उसे ही मुंह पर बांध लिया। कहा कि मास्क के रूप में पेटीकोट सबसे ज्यादा सुरक्षित है। इससे कोरोना नहीं होगा। यह कई लेयर का मास्क बन गया है।

एमपी में रविवार को कोरोना के 874 नए मामले आए सामने

एमपी में रविवार को कोरोना के 874 नए मामले आए सामने

बता दें, मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 874 नए मामले सामने आए। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,800 हो गई। भोपाल में रविवार को कोरोना वायरस के सबसे अधिक 205 नए मामले सामने आए। एक द‍िन में 12 और व्यक्तियों की मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 811 हो गई। रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस से भोपाल में 4, रायसेन में 2 और इंदौर, सागर, मंदसौर, धार, बैतूल और दतिया में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

मध्य प्रदेश : 5 रुपए के अभाव में मरीज ने गुना के सरकारी अस्पताल की दहलीज पर तोड़ा दममध्य प्रदेश : 5 रुपए के अभाव में मरीज ने गुना के सरकारी अस्पताल की दहलीज पर तोड़ा दम

Comments
English summary
mp man cover face with wife petticoat watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X