मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बैतूल: 4 दिन 55 फीट गहरे बोरवेल में संर्घष करता रहा 8 साल का तन्मय साहू, बाहर निकलते ही तोड़ा दम

मध्य प्रदेश: बैतूल जिला प्रशासन ने कहा, मंडावी गांव में 6 दिसंबर को 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे तन्मय को निकाल लिया गया है। बच्चे की मृत्यु हो गई है।

Google Oneindia News

tanmay Sahu died

Recommended Video

MP के Betul में Borewell में गिरे 8 साल के Tanmay ने तोड़ा दम, 84 घंटे चला Rescue | वनइंडिया हिंदी

Madhya Pradesh Betul 8-year-old Tanmay died: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मंडावी गांव में 55 फीट गहरे बोरवेल में फंसे आठ वर्षीय तन्मय साहू की मौत हो गई है। 4 दिन यानी 84 घंटे 55 फीट गहरे बोरवेल में तन्मय जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता रहा और जैसे ही उसको रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, उसके घंटे भर के अंदर उसकी मौत हो गई। बैतूल जिला प्रशासन ने शनिवार सुबह पहले जानकारी दी है कि बैतूल में बोरवेल में गिरे 8 वर्षीय तन्मय साहू को बचा लिया गया है और एम्बुलेंस द्वारा बैतूल जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस सूचना के कुछ देर बाद ही बैतूल जिला प्रशासन ने बताया कि 8 वर्षीय तन्मय साहू की मौत हो गई है।

6 दिसंबर की शाम खेलते समय बोरवेल में गिर गया था तन्मय

6 दिसंबर की शाम खेलते समय बोरवेल में गिर गया था तन्मय

तन्मय 6 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे खेत में खेलते समय बोरवेल में गिर गया और अगले एक घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया था। लेकिन 6 दिसंबर से लेकल 10 दिसंबर की सुबह तक तन्मय उसी बोरवेल में फंसा रहा है। 10 दिसंबर की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन जब उसे बाहर निकाला गया तो उसके कुछ ही घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया था।

मां ने कहा था- कुछ भी हो...मेरा बच्चा दे दो...

मां ने कहा था- कुछ भी हो...मेरा बच्चा दे दो...

तन्मय के परिवार ने बचाव अभियान पर सवाल उठाया था और तत्काल परिणाम की मांग की थी। तन्मय की मां ज्योति साहू ने 09 दिसंबर को कहा था, "मेरा बच्चा कुछ भी हो, मुझे दे दो। किसी नेता या अधिकारी का बच्चा होता तो क्या इतना समय लगता?" तन्मय की मां ने यह बात अपने बच्चे के बोरवेल में फंसने के 65 घंटे बाद कही थी।

तन्मय की मां ने कहा था, "इतना समय बीत गया, और वे कुछ नहीं कह रहे हैं। मुझे देखने भी नहीं दे रहे हैं। तीन दिन बीत गए, दो-चार घंटे और का हवाला दिया था इन्होंने।' तन्मय मंगलवार को गिरा और अब शुक्रवार है। मुझे कुछ नहीं चाहिए, मेरे बेटे को निकालो। मैं अपने बच्चे को एक बार देखना चाहती हूं, चाहे वह कुछ भी हो, बस उसे बाहर निकालो।''

तन्मय के पिता ने बताया कैसे गिरा वो बोरवेल

तन्मय के पिता ने बताया कैसे गिरा वो बोरवेल

तन्मय के पिता सुनील साहू ने बताया कि वह खेत में खेल रहा था। जब वह दूसरे खेत में गया जहां बोरवेल खुला था तो तन्मय उसमें गिर गया। तन्मय साहू ने कहा, ''मेरी 12 साल की बेटी ने उसे देखा और मुझे बताया कि वह बोरवेल में गिर गया है। हम तुरंत मौके पर पहुंचे। उसकी सांस चल रही थी और हमने बोरवेल से उसकी आवाज सुनी। बचाव अभियान शाम 6 बजे से शुरू किया गया था।"'

मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा था?

मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा था?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बचाव अभियान पर व्यक्तिगत रूप से मिनट-दर-मिनट अपडेट की निगरानी कर रहे हैं। घटना के बाद सीएम चौहान ने ट्वीट किया था, "मैंने स्थानीय प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने की कोशिश कर रही है। मैं बच्चे की सलामती की कामना करता हूं।''

ये भी पढ़ें- जज्बा हो तो ऐसा: 48 घंटे बाद भी जिंदा है बोरवेल में गिरा 11 साल का बच्चा, रेस्क्यू टीम को खुद निकाल कर दे रहाये भी पढ़ें- जज्बा हो तो ऐसा: 48 घंटे बाद भी जिंदा है बोरवेल में गिरा 11 साल का बच्चा, रेस्क्यू टीम को खुद निकाल कर दे रहा

Comments
English summary
Madhya Pradesh Betul 8-year-old Tanmay Sahu died who fell in a borewell
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X