मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Nikay Chunav: कार में बैठकर मैंडेट पर दस्‍तखत, भोपाल से सीधे न‍िर्वाचन कार्यालय पहुंचा कांग्रेस का लेटर

Google Oneindia News

सागर, 16 जून। न‍िकाय चुनाव में सागर से कांग्रेस की महापौर प्रत्‍याशी न‍िधि‍ सुनील जैन ने गुरुवार को रैली न‍िकालकर दलबल के साथ नामांकन जमा किया। सबसे अहम बात यह रही कि उनका पार्टी से जारी अध‍िकृत प्रत्‍याशी का मैंडेट भोपाल से सीधे सागर न‍िर्वाचन कार्यालय पहुंचाया गया, जहां ज‍िलाध्‍यक्ष रेखा चौधरी ने कार में बैठकर हस्‍ताक्षर किए, तब जाकर नामांकन जमा क‍िया गया। इधर भाजपा प्रत्‍याशी शन‍िवार को नामांकन दाख‍िल करेंगी।

महापौर प्रत्‍याशी न‍िधि‍ सुनील जैन

नगरीय न‍िकाय चुनाव में नामांकन जमा करने के ल‍िए बस दो द‍िन का समय बचा है। 18 जून शन‍िवार आख‍िरी दिन है। इधर कांग्रेस की महापौर प्रत्‍याशी न‍िध‍ि सुनील जैन ने शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रैली न‍िकालकर पूरे उत्‍साह के साथ ज‍िला न‍िर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन जमा क‍िया। इसके पूर्व भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से उनका अध‍िकृत प्रत्‍याशी का फॉर्म एबी-8-9 भोपाल से प्रदेश प्रवक्‍ता संदीप सबलोक लेकर आए थे। उस पर ज‍िलाध्‍यक्ष रेखा चौधरी के हस्‍ताक्षर होना थे। कलेक्‍टोरेट न‍िर्वाचन कार्यालय के बाहर उन्‍होंने कार में बैठकर मैंडेट पर हस्‍ताक्षर किए, उसे नामाकंन फॉर्म के साथ लगाया गया तब नामांकन जमा हो सका।

भाजपा प्रत्‍याशी संगीता त‍िवारी कल जमा करेंगी नामांकन
इधर भाजपा से महापौर प्रत्‍याशी संगीता डॉ सुशील त‍िवारी शन‍िवार को नामांकन फॉर्म जमा करेंगी। हालांकि देर शाम तक प्रोग्राम तय नहीं हो पाया था। भाजपा संगठन से म‍िली जानकारी अनुसार नामांकन प्रक्र‍िया के आखिरी द‍िन भाजपा प्रत्‍याशी के साथ तीनों मंत्री, सांसद, व‍िधायक, संगठन के पदाध‍िकारी गाजे-बाजे और दलबल के साथ नामांकन जमा कराएंगे।

गुरुवार को 199 अभ्यर्थियों के फॉर्म जमा हुए
गुरुवार को महापौर पद के ल‍िए केवल एक फॉर्म जमा किया गया, वहीं पार्षद पद के ल‍िए कुल 75 फॉर्म जमा क‍िए गए हैं। इसमें 33 पुरुष एवं 42 मह‍िलाएं शाम‍िल हैं। शाम तक ज‍िले भर में कुल 199 नाम न‍िर्देशन पत्र जमा क‍िए गए। अभी तक नगर न‍िगम, नगर पाल‍िकाओं व नगर पर‍िषदों के ल‍िए कुल 315 नामांकन जमा हो चुके हैं।

Comments
English summary
Nidhi Sunil Jain, the mayor candidate for Sagar Municipal Corporation, took out a rally on Thursday and submitted the nomination with the team. The most important thing is that the mandate of his party's authorized candidate was sent from Bhopal directly outside the Sagar election office, where District President Rekha Chaudhary signed it while sitting in the car, then the nomination was submitted.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X