मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: बुरहानपुर की वन चौकी पर हमला, 17 बंदूक और कारतूस लूट लिए

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित वन चौकी में देर रात अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया। अतिक्रमणकारी वन चौकी से कई बंदूकें और कारतूस लूटकर अपने साथ ले गए।

Google Oneindia News

Burhanpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले के नेपानगर वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां अतिक्रमणकारियों ने वन चौकी पर हमला कर वहां तोड़फोड़ की। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने बंदूकें और कारतूस लूट लिए और चौकीदार के साथ मारपीट कर वहां से फरार हो गए। इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस, वन विभाग की टीम सहित प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंचे और अतिक्रमणकारियों की तलाश में जुट गए है।

Burhanpur News

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नावरा रेंज के जंगल में 200 से अधिकार अतिक्रमणकारी ने जंगल पर कब्जा कर रखा है। इन अतिक्रमणकारी ने पान खेड़ा के बाद घाघरला में तबाही मचा रहे हैं। डेढ़ सौ एकड़ के जंगल को पूरी तरह से काटकर जमींदोज कर दिया गया और हजारों की संख्या में हरे भरे वृक्षों को काट कर जला दिया। तो वहीं, अब इन्हीं अतिक्रमणकारियों ने नावरा रेंज में पुलिस और वन विभाग की टीम पर पहले भी हमला किया हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेंज में अब ड्रोन से निगरानी हो रही है।

जंगल में छुपकर बैठे इन अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने और जंगलों को इनके अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए जल्द ही बड़ा अभियान चलाया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि इन अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के लिए बीएसएफ, पुलिस और वन विभाग का 800 से ज्यादा का सैनिकल बल बुलाया गया है, जो जल्द ही बड़ा एक्शन करेगा।

ये भी पढ़ें:- जानिए कौन हैं तेज तर्रार IPS लक्ष्मी सिंह, जो कमिश्नर बनकर संभालेगी गौतमबुद्ध नगर की जिम्मेदारीये भी पढ़ें:- जानिए कौन हैं तेज तर्रार IPS लक्ष्मी सिंह, जो कमिश्नर बनकर संभालेगी गौतमबुद्ध नगर की जिम्मेदारी

वन चौकी पर हुए हमले की जानकारी देते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि सोमवार रात लगभग 9.30 बजे बाकड़ी में स्थित वन चौकी पर लगभग 17-18 लोगों ने हमला बोला। चौकी पर सो रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के साथ मारपीट कर अलमारी में रखी 17 बंदूकें ले गए। हमने टीमें गठित कर दी है, जल्द ही पता चल जाएगा कि अतिक्रमणकारियों ने इस घटना को अंजाम दिया है या इसके पीछे कोई और वजह है।

Comments
English summary
Burhanpur News: Encroachers attacked forest post and looted weapons
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X