मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP न‍िकाय चुनाव: सागर नगर न‍िगम पर भाजपा का कब्‍जा बरकरार, संगीता त‍िवारी होंगी महापौर, जश्‍न का महौल

Google Oneindia News

सागर, 17 जुलाई। सागर नगर न‍िगम में भाजपा का कब्‍जा बरकरार रहा। कांग्रेस ने न‍िकाय चुनाव में लंबे समय बाद कडी टक्‍कर दी, बावजूद इसके महापौर भाजपा के पाले में आया। भाजपा की महापौर प्रत्‍याशी संगीता डॉ सुशील त‍िवारी ने करीब 12 हजार 665 मतों से चुनाव जीत ल‍िया है, हालांकि जीत की अध‍िकृत घोषणा शाम तक होगी। सागर में लंबे समय बाद चुनाव में कांग्रेस का महौल और जनमत नजर आ रहा था, लेक‍िन नगरीय आवास एवं व‍िकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के चुनावी मैनेजमेंट और भाजपा की जमीनी स्‍तर तक प्‍लान‍िंग और मेहतन से वोट हास‍िल करने में पार्टी कामयाब रही।

भाजपा प्रत्‍याशी संगीता त‍िवारी कार्यकर्ताओं के साथ जश्‍न मनाती

बुंदेलखंड की एकमात्र सागर नगर निगम में एक बार फ‍िर भाजपा महापौर काब‍िज होंगी। आरक्षण के चलते सागर मेयर सीट सामान्‍य मह‍िला रही। भाजपा ने अपने करीबी डॉ सुशील त‍िवारी की पत्‍नी संगीता त‍िवारी पर भरोसा जताते हुए ट‍िकट द‍िया था। पूरा चुनाव अप्रत्‍यक्ष रुप से मंत्री भूपेंद्र सिंह लड रहे थे। दूसरी ओर भाजपा के नगर व‍िधायक की बहू व पूर्व विधायक सुनील जैन की पत्‍नी न‍िध‍ि जैन को कांग्रेस ने महापौर का ट‍िकट द‍िया था। आख‍िरी वक्‍त तक कांग्रेस ने माहौल बनाकर रखा था, लेक‍िन जीत का सेहरा बीजेपी की संगीता त‍िवारी को बंधा और वे न‍िकटम कांग्रेस प्रत्‍याशी न‍िध‍ि जैन को 12,665 वोट हराकर महापौर बनी हैं।

हार के बाद मीड‍िया सेंटर में बैठी कांग्रेस प्रत्‍याशी न‍िधि‍ जैन

48 वार्ड में से 31 पर भाजपा का कब्‍जा
इधर बदलाव की हवा के बावजूद भाजपा ने वार्ड पार्षद चुनाव में भी बहुमत हास‍िल किया है। सागर न‍िगम के कुल 48 वार्ड में से भाजपा ने 31 वार्ड में अपने प्रत्‍याशी ज‍िता ल‍िए हैं। जबक‍ि कांग्रेस के पाले में फ‍िलहाल तक 5 पार्षद प्रत्‍याशी ही जीत सके हैं। एक वार्ड मोहन नगर न‍िर्दलीय के खाते में गया है। जबक‍ि 11 वार्डों में फ‍िलहाल तक स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है।
Comments
English summary
The BJP retained its hold in the Sagar Municipal Corporation. Congress gave a tough fight in the body elections after a long time, despite this the mayor came in the court of BJP. BJP's mayoral candidate Sangeeta Dr Sushil Tiwari has won the election by a margin of about 12 thousand 665 votes, although the official announcement of victory will be made by evening.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X