मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अजब-गजब: पहले श्यामलाल और अब मिमियाबाई के सिर पर उग रहे सींग

मप्र के पन्ना में बुजुर्ग मिमिया बाई मोहल्ले व जान—पहचान वालों के लिए अजूबा बन गई हैं, उनके सिर पर दो सींग उग रहे हैं, करीब 3 साल से सिर पर धीरे—धीरे सींगनुमा दो उभार निकल रहे हैं और लगातार बढ़ रहे हैं...

Google Oneindia News

सिर पर उग रहे सींग


अजब-गजब: किस्से-कहानियों में हमने यूनिकॉर्न यानी सींग वाले घोड़े और इंग्लिश फिल्म हेलबॉय में सिर पर दो सींग वाला एक पात्र देखा था... लेकिन क्या असल जिंदगी में किसी इंसान के सिर पर सींग हो सकते हैं! सागर जिले में ऐसे मामले सामने आए हैं। हाल फिलहाल पन्ना जिले के अजयगढ़ में एक 60 साल की महिला के सिर पर सींगनुमा उभार निकल रहे हैं। बता दें कि चार साल पहले सागर जिले के रहली के 74 साल के व्यक्ति के सिर पर सींग निकल आया था, जिसे आपरेशन कर निकाला गया था। मेडिकल साइंस में इसे सेबेसियस हॉर्न नाम दिया गया है।

मिमियाबाई के सिर में से उग रहे दो सींग, दर्द भी होता है

मिमियाबाई के सिर में से उग रहे दो सींग, दर्द भी होता है

पन्ना जिले के अजयगढ़ के मकरी गांव में रहने वाली 60 साल की मिमिया बाई कोरी इन दिनों इलाके में काफी चर्चित हो गई हैं, वजय है इनके सिर पर सींगनुमा दो उभार निकल रहे हैं। यह सींग की तरह ही कठोर हैं। उनके सिर में जहां ये सींग निकल रहे हैं, सिर के उतनी जगह के बाल गायब हो गए। सींग जैसे कठोर उभार के कारण सिर में काफी दर्द भी होता है। वे बीते 3 साल से इससे परेशान हैं। डॉक्टरों को भी दिखाया, लेकिन वे भी हैरान रह गए। स्थानीय डॉक्टरों ने इलाज में असमर्थता जताते हुए बाहर जाने की सलाह दी है।

सागर के श्यामलाल यादव के सिर पर भी उगा था सींग

सागर के श्यामलाल यादव के सिर पर भी उगा था सींग

सागर जिले में रहली तहसील के पटनाबुजुर्ग के 77 साल के श्यामलाल यादव के सिर में भी बीचों-बीच एक सींग निकल आया था। वे करीब छह साल इससे परेशान रहे। जगदीश के अनुसार उन्हें सिर में चोट लगी थी, जिसके कुछ समय बाद चोट की जगह ठोस होने लगी थी, धीरे-धीरे उनके सिर पर सींग निकलने लगा था। श्यामलाल इस सींग को नाई की दुकान पर जाकर ब्लेड से कटबा देते थे, लेकिन वह फिर उभर आता था। उन्होंने नागपुर तक जाकर इलाज कराया, लेकिन सींग उगना बंद नहीं हुआ था, बाद में सागर के एक सर्जन ने उनका आपरेशन कर व प्लास्टिक सर्जरी कर उन्हें सींग से निजात दिलाई थी।

चीन में भी महिला के सिर पर सींग का मामला सामने आया था

चीन में भी महिला के सिर पर सींग का मामला सामने आया था

मी​डिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में रहने वाले 87 साल की लियांग युहान नामक महिला के सिर पर सींग उगा था। यह करीब 8 इंच लबा सींग था। आगे से नुकीला और पीछे से चमड़ी के पास करीब 3 इंच व्यास की मोटाई के साथ सिर से जुड़ा था। इसकी शुरुआत एक मस्से के साथ हुई थी। मीडिया रिपोर्ट और इंटरनेशनल मेडिकल जर्नल्स में इस केस को दुर्लभ केस के रुप में दर्ज किया गया है। जिसमें इस लियांग के सिर पर शुरुआत में एक मस्सानुमा उभार निकला था, बाद में धीरे-धीरे बढ़कर सींग जैसा दिखने लगा था। डॉक्टरों ने उस समय इसे ट्यूमर बताया था।

'सेबेसियय हार्न' कहा जाता है, ​काफी दुर्लभ केस होते हैं

'सेबेसियय हार्न' कहा जाता है, ​काफी दुर्लभ केस होते हैं

'सेबेसियय हार्न' कहा जाता है, ​सिस्ट जमती जाती है
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. विशाल गजभिए बताते हैं कि सिर पर सींग निकलना चमत्कार नहीं हैं। मेडिकल साइंस में इसे सेबेसियस हार्न बोला जाता है। यह अति दुर्लभ केस होते हैं। सिर में बालों की ग्रोथ के लिए प्राकृतिक रूप से सेबेसियस ग्लैंड (ग्रंथि) होती है। इससे (द्रव्य लिक्विड) रिलीज होते हैं, जिससे बाल चमकदार बनते हैं। यह ग्रंथि बंद होने से यह द्रव्य जमता रहा और सींगनुमा आकार में सिर के ऊपर निकल आता है। मेरे पास इस तरह का दुर्लभ केस आया था, जिसे आपरेट किया था। यह बहुत रेयर केस था। पन्ना के मामले में महिला को देखकर ही बताया जा सकता है कि यह सेबेसियस हार्न ही है या कुछ और है।

इंटरनेशनल मेडिकल जर्नल में प्रकाशित करने भेजा था

इंटरनेशनल मेडिकल जर्नल में प्रकाशित करने भेजा था

बीएमसी के सर्जन प्रो. डॉ. विशाल गजभिये ने जब साल 2019 में रहली के श्यामलाल यादव के सिर पर उगे सींग का आपरेशन कर सींग को निकाला था और इसकी खाली जगह पर माथे से स्किन निकालकर प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से घाव को भरा था, उसके बाद इस मामले को इंटरनेशनल मेडिकल जर्नल में प्रकाशित कराने भेजा था। यह काफी रेयर केस होते हैं और करोड़ों में एकाध केस सामने आता है।

Panna Tiger Reserve: घास से निकलकर गुर्राते हुए पर्यटकों की गाड़ी के सामने आ गया 'टाइगर'Panna Tiger Reserve: घास से निकलकर गुर्राते हुए पर्यटकों की गाड़ी के सामने आ गया 'टाइगर'

Comments
English summary
Amazing:In Madhya Pradesh's Panna, elderly Mimiya Bai has become a wonder for the locality and acquaintances, two horns are growing on her head, for about 3 years, slowly two horn-like bulges are coming out on her head and are increasing continuously. ..
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X