मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोनोग्राफी के बाद डॉक्टरों ने कहा था पैदा होंगे जुड़वा बच्चे, मगर पैदा हुआ 2 सिर, तीन हाथ वाला अनोखा बच्चा

डॉक्टरों ने कहा था पैदा होंगे जुड़वा बच्चे, मगर पैदा हुआ 2 सिर, तीन हाथ वाला अनोखा बच्चा

Google Oneindia News

रतलाम, 31 मार्च: दो सर..तीन हाथ और दो पैर वाले एक अनोखे बच्चे का जन्म मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में हुआ है। नवजात शिशु को देखकर मां-बाप के साथ डॉक्टर्स और अस्पताल का स्टाफ भी हैरान रह गया। बच्चे की बेहतर देखभाल के लिए उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां सीनियर डॉक्टर उस पर नजर रखेंगे। फिलहाल बच्चे की मां रतलाम जिला अस्पातल में भर्ती है।

दो सिर..तीन हाथ और दो पैर वाले बच्चे को दिया जन्म

दो सिर..तीन हाथ और दो पैर वाले बच्चे को दिया जन्म

बता दें कि यह मामला रतलाम के एमसीएच का है, जहां जावरा की रहने वाली महिला शाहीन ने इस अनोखे बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे के पिता का नाम सोहेल खान है और वो नीमचौक में ऑटो चलाते हैं। शाहीन और सोहेल खान की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी और ये बच्चा उनकी पहली संतान है। आपको बता दें कि शाहीन को रविवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी सिजेरियन डिलीवरी हुई।

पोलीसेफली कंडीशन कहा जाता है इसे

पोलीसेफली कंडीशन कहा जाता है इसे

शाहीन ने जिस बच्चों को जन्म दिया है उसके एक ही धड़ से दो सिर, तीन हाथ और दो पैर जुड़े हुए है। डॉक्टरों का कहना है कि इस बच्चे के जन्म को मेडिकल साइंस में चमत्कार कहा जा सकता है। क्योंकि, ऐसा केस करोड़ों में एक होता है। डॉक्टरों के मुताबिक, इसे साइंस की भाषा में पोलीसेफली कंडीशन कहा जाता है।

नहीं बच पाते ऐसे बच्चे

नहीं बच पाते ऐसे बच्चे

बाल चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. ब्रजेश लाहोटी ने बताया कि बच्चा अभी अस्पताल में भर्ती है और अभी खतरे से बाहर नहीं है। ऐसी स्थिति में बच्चे ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाते हैं। इस बच्चे का वजन 3 किलो 100 ग्राम है। हालांकि, उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में सर्जरी का विकल्प भी रहता है लेकिन इसके बाद भी 60 से 70 फीसदी बच्चे नहीं बच पाते।

सोनोग्राफी के बाद डॉक्टर ने कहा था जुड़वा होगा

सोनोग्राफी के बाद डॉक्टर ने कहा था जुड़वा होगा

वहीं, बच्चे के पिता सोहेल ने मीडिया से बता करते हुए कहा कि डॉक्टरों ने जब सोनोग्राफी की थी तो कहा था कि जुड़वा बच्चे हैं। लेकिन ये बिल्कुल नहीं सोचा था कि बच्चा इस तरह का होगा। जब माता-पिता को बच्चा दिखाया गया तो उन्होंने देखा कि उसके दो सिर हैं। ये सिर एक ही धड़ से जुड़े हुए हैं। तीन हाथ हैं और दो हाथ पूरी तरह सामान्य है। जबकि एक हाथ सिर के पास से निकला हुआ है।

माता-पिता उसके लिए कर रहे है दुआ

माता-पिता उसके लिए कर रहे है दुआ

बच्चे के पिता का कहना है कि आगे क्या होगा, इसका तो पता नहीं, लेकिन ऊपर वाले से दुआ कर रहे हैं कि बच्चा जिंदा बचे। बच्चे की स्थिति को लेकर डॉक्टर ने बताया कि एक भ्रूण से एक बच्चा बनता है। वहीं, जब दो भ्रूण से अलग हो जाता है, तो ट्विंस पैदा होते हैं, जब पूरी तरह भ्रूण अलग नहीं हो पाता तो उसे जॉइंट ट्विंस कहते हैं।

ये भी पढ़ें:- रेप केस में फंसे महंत सीताराम दास को रीवा पुलिस ने पकड़ा, भेष बदलकर भागने की फिराक में थाये भी पढ़ें:- रेप केस में फंसे महंत सीताराम दास को रीवा पुलिस ने पकड़ा, भेष बदलकर भागने की फिराक में था

Comments
English summary
A woman gave birth to a baby having two heads and three hands in Ratlam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X