यूपी में कोरोना के मामलों में जबरदस्त तेजी, पिछले 24 घंटों में 4 हजार से ज्यादा मामले
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को जानकारी दी कि कल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,164 नए मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मामले 19,7,38 हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण से अब तक 8881 लोगों की मौत हो चुकी है।

7 अप्रैल को लॉटरी भी निकाली जाएगी
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक, अब तक प्रदेश में 3,54,13,966 सैंपल की जांच की गई है। कल 78, 959 सैंपल RT-PCR जांच के लिए भेजे गए। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को लॉटरी भी निकाली जाएगी। 16 जनवरी से 3 अप्रैल के बीच जिन लोगों ने अपनी दोनों डोज ले ली है, उन्हें वैक्सीनेशन का कार्ड दिया था। उसकी काउंटर फाईल रख ली थी, उसमें सीरियल नंबर था। जिन जिलों में ऐसे 25 हजार तक लोग होंगे जिनकी दोनों डोज हो गई, वहां लॉटरी निकालकर 4 उपहार देंगे। जिन जिलों में 25-50 हजार तक है, उनमें हम 6 उपहार देंगे और उससे ज्यादा वाले में 8 उपहार देंगे।
पिछले 24 घंटों में 31 लोगों की कोरोना से मौत
बता दें, शनिवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 3290 केस सामने आए थे। कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए थे, जबकि प्रयागराज और वाराणसी में भी 200 से ज्यादा नए संक्रमित मिले थे। रविवार को बीते 24 घंटों में हुई मौतों को मिलाकर इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 8881 तक पहुंच गया है।