लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Pics: लखनऊ का जनेश्वर मिश्र पार्क, जिसकी तुलना सिंगापुर से होती है

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जेनेश्वर मिश्रा पार्क अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट है और वह इसे हर संभव बड़ा बनाने में लगे हुए हैं। अखिलेश ने इस पार्क का निर्माण अपने पिता की कहने पर शुरु किया था। इस पार्क को एशिया का सबसे बड़ा गार्डेन होने का भी दर्जा प्राप्त है।

वर्ष 2012 में इस पार्क का निर्माण कार्य शुरु हुआ था और इसकी लागत में 168 करोड़ रुपए खर्च किये जा चुके हैं। पार्क को लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है। पार्क तकरीबन 376 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है।

पढ़ें- दुनिया के सबसे बेहतरीन पुल जो उड़ा देंगे आपके होश

समाजवादी पार्टी इस पार्क को विश्वस्तरीय दर्जा देने की हरसंभव कोशिश में जुटी है। सपा के आला नेता इस पार्क को विश्व की अहम धरोहर के तौर पर देखते हैं और उनका मानना है कि यह पार्क पेरिस से लेकर सिंगापुर के अहम पर्यटन स्थल को टक्कर देता है।

हाल ही में इस पार्क में मिग 21 को स्थापित किया गया है, यही नहीं गंडोला बोट भी यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यह बोट इटली की अहम विरासत में से एक मानी जाती है जिस जेनेश्वर मिश्रा पार्क में स्थापित किया गया है।

जनेश्वर मिश्र पार्क का एरियल व्यू

जनेश्वर मिश्र पार्क का एरियल व्यू

जनेश्वर मिश्र पार्क का एरियल व्यू जो करता है सबको आकर्ष‍ित।

पार्क के बाहर फव्वारे

पार्क के बाहर फव्वारे

इस पार्क में घुसते ही आपको मनमोहक फव्वारे दिखाई देंगे।

पार्क में मिग-21

पार्क में मिग-21

इस पार्क में फाइटर प्लेन मिग-21 का डमी रखा हुआ है।

पिकनिक स्पॉट

पिकनिक स्पॉट

लखनऊ के सभी पिकनिक स्पॉट में सबसे ज्यादा लोग यहां आते हैं।

युवाओं की पहली पसंद

युवाओं की पहली पसंद

यह पार्क इस वक्त युवाओं की पहली पसंद बन गया है।

जनेश्वर पार्क के अंदर का नजारा

जनेश्वर पार्क के अंदर का नजारा

जनेश्वर पार्क के अंदर का नजारा बेहद मनमोहक है।

पार्क में फव्वारों की झड़ी

पार्क में फव्वारों की झड़ी

पार्क में चारों तरफ फव्वारों की झड़ी लगी हुई है।

पिकनिक स्पॉट

पिकनिक स्पॉट

जनेश्वर मिश्र पार्क में भारी संख्या में लोग हर रोज घूमने आते हैं।

जनेश्वर मिश्र पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क की एक तस्वीर।

बाकी सभी पार्क फेल

बाकी सभी पार्क फेल

इस पार्क के सामने बाकी के सभी पार्क फेल हो गये हैं।

वृद्ध और विकलांग लोगों के लिये स्पेशल सुविधा

वृद्ध और विकलांग लोगों के लिये स्पेशल सुविधा

वृद्ध और विकलांग लोगों के लिये स्पेशल सुविध।

घूमने के लिये बेहतरीन जगह

घूमने के लिये बेहतरीन जगह

जनेश्वर पार्क इस वक्त घूमने के लिये बेहतरीन जगह है।

जनेश्वर मिश्र पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क

बच्चों के लिये मस्ती प्वाइंट।

जनेश्वर मिश्र पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क

बच्चों के लिये मस्ती करने की बेहतरीन जगह।

जनेश्वर मिश्र पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क।

Janeshwar Mishra Park

Janeshwar Mishra Park

जनेश्वर मिश्र पार्क में हरियाली।

आसमान से ऐसा दिखता है

आसमान से ऐसा दिखता है

आसमान से ऐसा दिखता है जनेश्वर मिश्र पार्क।

खूब मस्ती करते हैं बच्चे यहां

खूब मस्ती करते हैं बच्चे यहां

जनेश्वर पार्क में खूब मस्ती करते हैं बच्चे।

जनेश्वर पार्क

जनेश्वर पार्क

जनेश्वर पार्क का नजारा शाम के वक्त।

सेना की टैंक

सेना की टैंक

जनेश्वर पार्क में भारतीय सेना की तोप की डमी रखी है।

जनेश्वर पार्क

जनेश्वर पार्क

यह है जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ का।

जनेश्वर मिश्र पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ उत्तर प्रदेश।

Janeshwar Mishra Park

Janeshwar Mishra Park

जनेश्वर मिश्र पार्क का बेहतरीन नजारा।

Janeshwar Mishr Park, जनेश्वर पार्क

Janeshwar Mishr Park, जनेश्वर पार्क

जनेश्वर पार्क का एरियल व्यू।

जनेश्वर पार्क

जनेश्वर पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क आसमान से ऐसा दिखाई देता है।

स्पेशल साइकल भी है यहां

स्पेशल साइकल भी है यहां

जनेश्वर पार्क में स्पेशल साइकल भी है, जिसका लुत्फ आप उठा सकते हैं।

Comments
English summary
Currently Janeshwar Mishra Park is most favourite place for Lucknowites. Just have a look of Janeshwar Park in capital of Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X