लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मायावती बोलीं अपनी बुआ को अखिलेश दिलायें न्याय

Google Oneindia News

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने दयाशंक प्रकरण पर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सपा और भाजपा दोनों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अखिलेश यादव से अपील करते हुए कहा कि अगर वह मुझे बुआ मानते हैं तो मुझे न्याय दिलाये और दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार करके उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलायें।

पढ़ें- 'नसीम अंकल, बताईये मुझे कहां आना है आपके पास पेश होने के लिए'

Mayawati

मायावती ने कहा कि अखिलेश मुझे बुआ कहकर सम्मान देते हैं, वह कहते हैं कि मैं मुलायम सिंह की बहन हूं तो वह मुझे न्याय दिलाये। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के दबाव में आकर अपनी बुआ को सम्मान दिलाने के लिए दयाशंकर सिंह को सख्त सजा नहीं दिलाते तो हमारी सरकार बनने पर हम इस मामले की जांच करायेंगे।

दयाशंकर की पत्नी की दोहरी मानसिकता

ऐसे में अगर दयाशंकर की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया होता तो लोग उन्हें पलकों पर बैठा लेते। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करके अपनी दोहरी मानसिकता का परिचय दिया है। अच्छा होता कि अगर दयाशंकर सिंह की मां और पत्नी ने जो शिकायत अपनी बेटी और खुद के अपमान के लिए दर्ज करायी है, उसके साथ ही अपने पति पर भी मामला दर्ज कराती।

पढ़ें- सियासत का ये कैसा प्रयोग, उलझकर बिफरी नारी!

दयाशंकर सिंह की पत्नी अपने पति को बचाने के लिए यह सब कर रही हैं। वह अपने पति की अमर्यादित भाषा के मामले को दबाने के लिए यह सब कर रही हैं। यह सब भाजपा की शह पर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।

बेटी-बहन को पेश करने का गलत मतलब निकाला गया

दयाशंकर की मां, बेटी और बहन को पेश करने का गलत मतलब निकाला गया है। हमारा कहने का मतलब था कि हम उनसे पूछना चाहते थे कि क्या वह दयाशंकर सिंह द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा से सहमत हैं या नहीं।

तस्वीरों में बसपा का प्रदर्शन

बसपा का प्रदर्शन

मेरे खिलाफ एफआईआर संसद की अवमानना

हर सांसद को अपनी बात को रखने का अधिकार है, संसद के अंदर की गयी बात के खिलाफ किसी भी न्यायालय में कोई मामला नहीं चलाया जा सकता है। लेकिन दबाव में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जोकि संसद की अवमानना है।

धरना रद्द, करेंगी विशाल रैली

मायावती ने कहा कि हम कल होने वाले धरना प्रदर्शन को रद्द कर रहे हैं। उसकी जगह हम अगस्त माह में भाजपा और सपा के बीच गठबंधन का लोगों के सामने खुलासा करुंगी। इसके लिए आजमगढ़ और आगरा में मैं विशाल रैलियां करुंगी। हमारी रैलियों का एक ही विषय होगी वह होगा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय।

भाषण के अन्य मुख्य अंश

  • भाजपा ने देश की बेटी के साथ दलित की बेटी का भी अपमान कराया है।
  • जब बसपा की दलित अध्यक्ष को सम्मान नहीं मिल सकता है तो बाकी दलितों को सपा सरकार में कैसे न्याय मिलेगा।
  • भाजपा के दबाव में सपा सरकार ने 36 घंटे के बाद भी दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
  • राजनीतिक साजिश के तहत भाजपा के लोगों ने हमारे नेताओं के खिलाफ महिलाओं के अपमान करने का आरोप लगाया है।
  • दयाशंकर सिंह से जानबूझकर गलत भाषा का इस्तेमाल कराया गया है।
  • गुजरात में दलितों के प्रति घिनौना काम प्रशासन की शह पर हो रहा है, इसका विरोध मैंने संसद और संसद के बाहर किया है।
  • मेरे खिलाफ अपशब्द कहकर भाजपा ने दलितों को मेरे समर्थन में पहले की तुलना में और मजबूती से लाकर खड़ा कर दिया है।
  • वोटों के लिए ही इन लोगों ने अंबेडकर साहब की 125वीं वर्षगांठ पर उनके अनुयायियों को भाजपा में लाने की कोशिश की है।
  • दलित वर्ग के वोटों में सेंध लगाने के लिए भाजपा और पीएम मोदी ने किस्म किस्म की ड्रामेबाजी कर रहे हैं।
Comments
English summary
Mayawati takes on BJP and SP over Dayashankar controversy. She appeals to Akhilesh Yadav to take strict action against BJP leader.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X