लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ: कोरोना र‍िपोर्ट के इंतजार में तड़पता रहा एक्‍सीडेंट में घायल युवक, उपचार नहीं म‍िलने पर मौत

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट के इंतजार में मौत हो गई। दरअसल, साइक‍िल से जा रहे युवक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्‍कर मार दी थी। परिजनों ने घायल युवक को अस्‍पताल पहुंचाया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। आरोप है कि यहां कोरोना की रिपोर्ट के इंतजार में युवक का दो घंटे तक उपचार ही नहीं शुरू क‍िया गया। उपचार के अभाव में युवक ने दम तोड़ दिया। बेबस प‍िता ने टक्‍कर मारने वाली सफारी कार के चालक के खि‍लाफ तहरीर दी है।

man lost life alleged after doctor refuses treatment before covid 19 test

सफारी कार ने मारी थी टक्‍कर, गंभीर रूप से घायल हो गया था युवक

गढ़ी मेंहदौली निवासी केसरवानी ने बताया कि उनका बेटा रजनीश साइकिल से मजदूरी करने जा रहा था। गौरा के पास सूर्या इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पीछे से आ रही सफारी कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गा। ग्रामीणों की मदद से पुलिस बेटे को सीएचसी मोहनलालगंज ले गई, जहां एक इंजेक्शन लगाने के बाद हालत गंभीर बताकर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे।

ब‍िना कोरोना जांच डॉक्‍टर ने नहीं क‍िया उपचार, मौत

केसरवानी का आरोप है कि उनका घायल बेटा आधे घंटे तक एंबुलेंस में ब‍िना उपचार के पड़ा रहा। बाद में एंबुलेंस का ड्राइवर भी उसे वहीं उतार कर चला गया। पिता ने आरोप लगाया कि दो घंटे तक ट्रामा सेंटर में बेटे को उपचार नहीं मिला। उसने कहा गया कि ब‍िना कोरोना की जांच के डॉक्टर उपचार नहीं करेंगे। लाचार पिता निजी एंबुलेंस से दर्द से तड़पते बेटे को एक प्राइवेट अस्‍पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यूपी पंचायत चुनाव 2021: चुनावी प्रक्रिया 25 मई तक हो जाएगी पूरी, गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं उम्मीदवारयूपी पंचायत चुनाव 2021: चुनावी प्रक्रिया 25 मई तक हो जाएगी पूरी, गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं उम्मीदवार

English summary
man lost life alleged after doctor refuses treatment before covid 19 test
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X