अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद अक्षय ने सीएम योगी से लखनऊ में की मुलाकात, ‘राम सेतु’ पर हुई चर्चा
लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार को अयोध्या में रामलला के दर्जन के बाद लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अक्षय कुमार फिल्म राम सेतु की स्टार कास्ट के साथ अयोध्या गए थे। अयोध्या में अक्षय कुमार अपनी फिल्म राम सेतु का मुहुर्त शॉट भी फिल्माएंगे। अक्षय ने अयोध्या में मुहुर्त पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज श्री अयोध्या जी में फिल्म "रामसेतु" के शुभारंभ पर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। जय श्री राम!' सीएम योगी से मुलाकात के बाद अक्षय ने कहा, 'मेरे लिए बड़ा दिन है। हमें मौका मिला है अयोध्या जाने का। वहां भगवान श्री राम का आशीर्वाद मिला। मेरी मुख्यमंत्री के साथ अच्छी मुलाकात रही।'

फिल्म राम सेतु पर काम कर रहे हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु पर काम कर रहे हैं। मुंबई से गुरुवार को अक्षय कुमार, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरूचा के साथ अयोध्या पहुंचे। यहां भगवान श्रीराम के दर्शन किए करने पूजा-अर्चना की। इसके बाद लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अक्षय ने अयोध्या विजिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
'राम सेतु' की शूटिंग अयोध्या में भी होनी है
फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग अयोध्या में भी होनी है। इस फिल्म का निर्देशन 'परमाणु' और 'तेरे बिन लादेन' से चर्चा में आने वाले अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार पुरातत्वविद् की भूमिका में हैं। फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग अयोध्या में भी होनी है। इस फिल्म का निर्देशन 'परमाणु' और 'तेरे बिन लादेन' से चर्चा में आने वाले अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार पुरातत्वविद् की भूमिका में हैं। अक्षय कुमार ने अयोध्या में रामलला के दरबार में पूजा की। अयोध्या के राज सदन में अयोध्या राज परिवार के मुखिया व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य विमलेंद्र मोहन मिश्र व उनके पुत्र प्रख्यात साहित्यकार यतींद्र मिश्र ने अक्षय कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज व नुसरत भरूचा भी मौजूद रहीं।
'राम सेतु' की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार अयोध्या रवाना, राम जन्मभूमि में होगा फिल्म का मुहूर्त