कोटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Deva Gurjar Kota : देवा गुर्जर कोटा में रखता था दो बीवी व 9 बच्चे, सोशल मीडिया पर 2 लाख फॉलोअर्स भी

Google Oneindia News

कोटा, 5 अप्रैल। राजस्थान के कोटा में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के बाद बवाल मचा है। चार अप्रैल की शाम को चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में कोटा बेरियल चौराहे के सैलून पर बैठे डॉन देवा गुर्जर का गैंगवार में मर्डर हो गया।

Deva Gurjar कोटा के गांव बोराबास का रहने वाला

Deva Gurjar कोटा के गांव बोराबास का रहने वाला

कोटा के गांव बोराबास का रहने वाला देवा गुर्जर आरकेपुरम पुलिस का हिस्ट्रीशीटर था। देवा गुर्जर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहता था। सोशल मीडिया पर तो देवा गुर्जर को दो लाख लोग फॉलो करते थे।

स्टंट वीडियो बनवाने के लिए अगल से कैमरामैन रखा करता था

स्टंट वीडियो बनवाने के लिए अगल से कैमरामैन रखा करता था

देवा गुर्जर पर सोशल मीडिया की दीवानगी इस कदर थी कि वह अपने स्टंट वीडियो बनवाने के लिए अगल से कैमरामैन रखा करता था। सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर शेयर किया करता था। देवा गुर्जर की पर्सनल टीम में करीब 50 लोग शामिल थे।

देवा गुर्जर ने दो शादियों की थी

देवा गुर्जर ने दो शादियों की थी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवा गुर्जर ने दो शादियों की थी। दोनों पत्नियां एक साथ एक ही घर में रहा करती थीं। करवाचौथ का व्रत से लेकर शॉपिंग कर दोनों साथ में किया करते थे। डॉन देवा गुर्जर दोनों पत्नियों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करता था।

दोनों से देवा गुर्जर के 9 बच्चे हैं

दोनों से देवा गुर्जर के 9 बच्चे हैं

बता दें कि देवा गुर्जर की एक पत्नी का नाम काली बाई और दूसरी का इंदिरा बाई था। दोनों से देवा गुर्जर के 9 बच्चे हैं। पहली पत्नी से 8 लड़कियां हुईं। लड़का नहीं होने के कारण उसने दूसरी शादी की। दूसरी पत्नी से एक बेटा है।

लूटपाट, अवैध वसूली और मारपीट जैसे कई मामले दर्ज

लूटपाट, अवैध वसूली और मारपीट जैसे कई मामले दर्ज

डॉन देवा गुर्जर बदमाश था। उसके खिलाफ कोटा के आरकेपुरम पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर था। कोटा व चित्तौड़गढ़ में लूटपाट, अवैध वसूली और मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं।

अपनी हत्या की आशंका

अपनी हत्या की आशंका

बता दें कि देवा गुर्जर को काफी समय से गैंगवार व अपनी हत्या की आशंका थी। इस संबंध में उसने पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया था कि वह रावतभाटा प्लांट में लेबर सप्लाई का काम करता है। कुछ दिन पहले उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। उसने यह पूरी बातचीत मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था।

5 लाख रुपए की डिमांड की गई

5 लाख रुपए की डिमांड की गई

देवा गुर्जर का कहना था कि उससे 5 लाख रुपए की डिमांड की गई है। कहते हैं कि देवा पर हमला करने वाला उसका कोई दोस्त ही था और आपसी रंजीश में उसकी हत्या हुई है।

कोर्ट में गवाही देने आए एक युवक से मारपीट

कोर्ट में गवाही देने आए एक युवक से मारपीट

साल 2015 में देवा गुर्जर समेत कुछ लोगों ने कोर्ट में गवाही देने आए एक युवक से मारपीट की थी। इस मारपीट में युवक के दोनों पैर टूट गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

 देवा गुर्जर की हत्या आपसी रंजिश में

देवा गुर्जर की हत्या आपसी रंजिश में

कोटा पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि देवा गुर्जर की हत्या आपसी रंजिश में मुखबिरी के जरिये की गई थी। हमले में कुल 13 आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। इनमें से 9 हमलावरों की पहचान कर ली गई है। इन नौ आरोपियों में से पांच को पुलिस ने डिटेन भी कर लिया है।

मुर्दाघर के बाहर बवाल मचाया

मुर्दाघर के बाहर बवाल मचाया

इधर, मंगलवार को कोटा के एमबीएस अस्पताल में देवा गुर्जर के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इससे पहले लोगों ने मुर्दाघर के बाहर बवाल मचाया और पथराव भी किया। कोटा पुलिस देवा गुर्जर की हत्या के आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। देवा गुर्जर के गांव बोराबास में तनाव के हालात को देखते हुये भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया हुआ है।

Deva Gurjar Rajasthan : देवा गुर्जर की हत्या के बाद कोटा में मॉर्चरी पर पथराव, रोडवेज बस फूंकी, VIDEODeva Gurjar Rajasthan : देवा गुर्जर की हत्या के बाद कोटा में मॉर्चरी पर पथराव, रोडवेज बस फूंकी, VIDEO

Comments
English summary
Deva Gurjar Kota Biography Family Crime record and Social media life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X