कौशांबी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केशव मौर्य की फिसली जुबान, बोले - BJP की सरकार बनाएं, विकास दें, गुंडागर्दी दें, वायरल वीडियो पर हुए ट्रोल

Google Oneindia News

कौशांबी, 06 फरवरी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जुबान एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए फिसल गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। हालांकि जैसे ही केशव मौर्य को गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने अपने बयान को ठीक किया। दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य 3 फरवरी को कौशांबी के सिराथू सीट से पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे। पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने मंदिर पहुंचकर दर्शन भी किया था। इसके बाद पत्रकार ने सवाल किया, दर्शन के दौरान माता से क्या आशीर्वाद मांगा?, जवाब देते हुए केशव मौर्य ने कहा कि हमने माता का आशीर्वाद मांगा है। हमारी कुलदेवी हैं। यूपी में एक बार फिर 300 सीट जीतकर हमारी सरकार बने। सुशासन दें, विकास दें, गुंडागर्दी दें...।

यूजर्स ने कहा- मंदिर में तो सच ही निकलता है...

यूजर्स ने कहा- मंदिर में तो सच ही निकलता है...

केशव मौर्य के इस जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा ने लिखा, 'विकास दे! गुंडागर्दी दे! मंदिर में तो सच ही निकलता है!' आदित्य सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, 'होने वाला भी कुछ ऐसा ही है। अगर बीजेपी सरकार बनी तो योगी को मुख्यमंत्री शायद ना बनाया जाए। मुख्यमंत्री का चेहरा जरूर हैं अभी, पर रिज़ल्ट के बाद देखने को कुछ और मिल सकता है। शपथ लेते वक्त शायद कोई और दिख जाए। जो बोले हैं, एकदम सही बोले हैं मौर्य जी और शायद यही वो इंसान हैं, जिनको मिल जाए गद्दी।'

'जुबान कभी-कभी सही बोल देती है'

'जुबान कभी-कभी सही बोल देती है'

ट्वविटर पर एक यूजर ने लिखा, ''माता रानी के पास जाने की आवश्यकता नहीं थी, गुंडागर्दी देने के लिए। कट्टा तो महाराज जी लेकर घूम रहे हैं। उनका ले लेते, आशीर्वाद।'' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, ''इनका मुख्य मकसद यही होता है पर जुबान कभी-कभी सही बोल देती है।'' केशव मौर्य के वीडियो पर एक शख्स ने कहा, ''मतलब माता रानी ने सच जुबान पर ला ही दिया।''

10 फरवरी को होना है पहले चरण का चुनाव

10 फरवरी को होना है पहले चरण का चुनाव

बता दें, उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होना है। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। बीते 3 फरवरी को उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है।

यूपी चुनाव का पहला चरण बीजेपी के लिए चुनौती, सपा-आएलडी को भी है इस बार उम्मीदेंयूपी चुनाव का पहला चरण बीजेपी के लिए चुनौती, सपा-आएलडी को भी है इस बार उम्मीदें

Comments
English summary
UP deputy cm keshav prasad maurya tongue slip video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X