झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झारखंडः पीएम मोदी ने रांची में लाइट हाउस का किया शिलान्यास, 133.39 करोड़ की परियोजना

Google Oneindia News

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के पहले दिन शुक्रवार को रांची में गरीबों को लाइट हाउस का तोहफा दिया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धुर्वा में प्रस्तावित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। रांची में कुल 133.39 करोड़ रुपये की परियोजना के तहत 1,008 आवासीय इकाइयों का निर्माण होने वाला है। लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत 315 वर्गफीट का वन बेडरूम फ्लैट दिया जाएगा।

pm modi foundation stone of light house in ranchi

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हाउसिंग निर्माण से रोजगार भी मिलते हैं। हाउसिंग फॉर ऑल का सपना सबका पूरा हो। इसके लिए सरकार काफी तेजी से काम कर रही है। निर्धारित दिशा में जलने की जरूरत है। 6 लाइट हाउस की तकनीक विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि श्रमिक भी गरिमा के साथ जीवन जीएं। इसके लिए उचित किराये के घर की व्यवस्था हो, जहां वे काम करते हैं। घरों पर जीएसटी में भी सरकार ने छूट दी है। कंस्ट्रक्शन से जुड़ा परमिशन ऑनलाइन करने पर जोर दिया जा रहा है। घर की चाबी लोगों के विकास का द्वार खोल रही है। इस चाबी की बड़ी ताकत है। कोरोना काल के दौरान ही एक और बड़ा कदम उठाया गया है, जो एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाते हैं या गांव से शहर जाते हैं उन्हे ध्यान में रखते हुए भी काम किये जा रहे हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि कम जगह में कई श्रमिक रहने को मजबूर रहते हैं। शहरों में रहने वाले मध्यम वर्ग के लोगों को होम लोग पर छूट दिया जा रहा है। आज देश में करीब 60 हजार रियल स्टेट रेरा के तहत रजिस्टर्ड हैं। घर की चाबी मिलने पर सम्मानपूर्ण जीवन का हक मिल जाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को घर के अलावा बिजली, पानी, रसोई गैस सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं, जियो टैगिंग की जा रही है। लाभार्थियों को राशि सीधे उनके खाते में भेजी जा रही है। बता दें कि नए साल के मौके पर पीएम मोदी ने देश के 6 राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, त्रिपुरा और तमिलनाडु में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में सभी 6 राज्यों के सीएम शामिल थे।

'लाइट हाउस प्रोजेक्ट' का आज शिलान्यास करेंगे PM Modi और सीएम योगी आदित्यनाथ'लाइट हाउस प्रोजेक्ट' का आज शिलान्यास करेंगे PM Modi और सीएम योगी आदित्यनाथ

Comments
English summary
pm modi foundation stone of light house in ranchi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X