Jharkhand High Court ने कैश फॉर PIL मामले में सीबीआई जांच का निर्देश दिया, 'बड़ी साजिश' की आशंका
झारखंड के 'कैश फॉर पीआईएल' घोटाले में गिरफ्तार अमित अग्रवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को झारखंड हाईकोर्ट में चैलेंज किया। याचिका पर सुनवाई के दौरान झारखंड उच्च न्यायालय ने जनहित याचिका (पीआईएल) दायर करने के लिए पैसों की लेनदेन के मामले में सीबीआई जांच का निर्देश दिया है।

कैश फॉर पीआईएल नाम से जाने जा रहे इस केस में कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। हाईकोर्ट ने सीबीआई को 'बड़ी साजिश' की जांच करने का निर्देश दिया है।
बिजनेसमैन अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट ने इस केस में सुनवाई की। अदालत ने सीबीआई जांच का आदेश अमित अग्रवाल की याचिका पर दिया। उन्होंने 'कैश फॉर पीआईएल' घोटाले में ईडी की कार्रवाई और गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने विगत 31 अगस्त को झारखंड उच्च न्यायालय के वकील राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था।
बता दें कि ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई उच्च अधिकारियों के खिलाफ दायर दो जनहित याचिकाओं में एक याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील राजीव कुमार को फंसाने की साजिश रचने के आरोप में अक्टूबर के पहले सप्ताह में अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया था।