झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुमका पुलिस लाइन में सीएम सोरेन ने किया ध्वजारोहण, बोले- जनता के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध

Republic day: 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया।

Google Oneindia News
Jharkhand CM Hemant Soren

Jharkhand CM Hemant Soren: 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इसके बाद अपने संबोधन में सीएम सोरेन ने अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया। सीएम सोरेन ने कहा कि वह नेताओं और आम लोगों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिन्होंने अलग राज्य के निर्माण के लिए लड़ाई लड़ी थी।

दुमका पुलिस लाइन में बोलते हुए सीएम सोरेन ने कहा, 'सरकारी कर्मियों की इस चिर-प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए हमारी सरकार ने राज्य में पुरानी पेंशन योजना को (OPS) लागू किया। अब राज्य सरकार के कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान है और वे अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं।' इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय व्यक्ति को परिभाषित करने एवं सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के लिए तय आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से संबंधित दोनों विधेयकों को पारित कराया है।

सीएम सोरेन ने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल सके। इसके लिए विगत वर्ष "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत हर जरूरतमंद की आजीविका को सुदृढ़ करने हेतु विकास योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कहा कि अभी तक उनकी सरकार को अपनी महत्वाकांक्षी 'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना के तहत 55 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। उन्होंने बोलते हुए लोगों से आह्वान किया कि आइए हम सब एक ऐसे राज्य के निर्माण का संकल्प लें, जो झारखंड के गठन में बलिदान देने वालों के सपनों और आशाओं के अनुरूप हो।

कहा कि राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोग ग्रीन राशन कार्ड, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। इतना ही नहीं, राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु हम कृतसंकल्पित हैं। भारत सरकार द्वारा जारी किये गये शैक्षणिक सूचकांक में विगत एक वर्ष में राज्य को 29 अंकों का इजाफा हुआ है जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

सीएम ने कहा कि गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई। स्टूडेंट्स को Engineering, Medical, Law, Research तथा IITs एवं IIMs जैसी संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार पाने अथवा स्वरोजगार करने योग्य बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के निमित्त "मुख्यमंत्री सारथी योजना" का शुभारंभ किया गया है। योजना के तहत प्रतिवर्ष 2 लाख युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

दुमका में बोलते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य की बालिकाओं के कल्याण हेतु सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना प्रारंभ की है। प्रत्येक बालिका को ₹40,000 तक की सहायता राशि प्रदान की जा रही है। अबतक करीब 5.50 लाख बालिकाओं को योजना का लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री गम्भीर बीमारी उपचार योजना के तहत चिकित्सा हेतु देय सहायता अनुदान की राशि को ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख कर दिया है। साथ ही पूर्व से स्वीकृत असाध्य रोगों की सूची में अन्य असाध्य रोगों को भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:- Chaibasa में बोले झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, 'जो 1932 की बात करेगा, वहीं झारखंड में करेगा राज'ये भी पढ़ें:- Chaibasa में बोले झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, 'जो 1932 की बात करेगा, वहीं झारखंड में करेगा राज'

कहा कि मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के तहत 3,500 रुपये उन किसानों को हस्तांतरित किए जा रहे हैं, जो इस साल बीज बोने में विफल रहे हैं या जिनकी 33 प्रतिशत से अधिक फसल बर्बाद हुई है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत अब तक कुल 4.5 करोड़ मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं। वहीं, राज्य की 38,432 आंगनबाड़ी सेविका, 35.881 आंगनबाड़ी सहायिका तथा 2551 लघु आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय में बढ़ोतरी कर क्रमशः ₹9500, ₹4750 तथा ₹9500 प्रतिमाह किया है।

Comments
English summary
Jharkhand CM Hemant Soren hoisted the flag at Dumka Police Line
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X