झारखंडः नाबालिग लड़की से तीन लोग कर रहे थे दुष्कर्म तभी आ पहुंचे गांव वाले फिर...
धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के पाकुड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां रविवार की देर रात तीन युवकों ने मिलकर एक नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप की शिकायत को लेकर पीड़िता की मां ने हिरणपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी महादेव राय, महेशपुर थाना क्षेत्र के हाट पोखरिया निवासी दीपक ठाकुर और हिरणपुर थाना क्षेत्र के धोवाडांगा गांव निवासी शीतल साहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं ग्रामीणों ने एक आरोपित महादेव साहा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पूजा में शामिल होने गई थी लड़की
हालांकि महादेव ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी गांव में ही करमा पूजा में शामिल होने गई थी। रात्रि करीब दो बजे थोड़ी देर में वापस लौटने की बात कह घर चली गई। बेटी जब दोबारा पूजा में शामिल होने के लिए नहीं आई तो खोजबीन की जाने लगी।

खेत में मौजूद थे गैंगरेप आरोपित
खोजबीन के दौरान परिजनों ने देखा के उनकी बेटी एक खेत में पड़ी हुई है। गैंगरेप करने वाले तीनों युवक भी वहीं पर थे। परिजन और ग्रामीणों को देखते ही सभी भागने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने महादेव साहा को खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

लूट के दौरान मारी गोली
वहीं दुमका जिले में लूट के इरादे से आए अपराधियों ने रविवार की देर रात पैसा नहीं मिलने पर मुर्गी व्यवसायी अतीक अंसारी को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अंसारी का दुमका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबाड़ी के पास हुई है। इस घटना के बाद लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश दिख रहा है।