झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पत्नी कल्पना को अपनी हमजोली कहते हैं हेमंत सोरेन, Rose Day वाले दिन की थी शादी

Google Oneindia News

CM Hemant Soren wife Kalpana: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में भी बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव वाला फार्मूला लागू हो सकता है। ऐसी सुगबुगाहट है कि जिस तरह से लालू ने राबड़ी देवी को बिहार का मुख्यमंत्री बनवाया था, ठीक उसी तरह से सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी राज्य की सीएम बन सकती हैं।

कल्पना सोरेन बन सकती हैं मुख्यमंत्री

कल्पना सोरेन बन सकती हैं मुख्यमंत्री

जिसकी वजह से इस वक्त कल्पना सोरेन के बारे में लोग सोशल मीडिया पर काफी सर्च कर रहे हैं। आपको बता दें कि कल्पना सोरेन आम तौर पर सोशल मीडिया और राजनीति मसलों से दूर ही रहती हैं लेकिन घर में राजनीतिक परिवेश होने की वजह से वो राजनीतिक इवेंट में जरूर नजर आ जाती हैं।

यह पढ़ें: Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं कल्पना सोरेन?यह पढ़ें: Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं कल्पना सोरेन?

कल्पना और हेमंत की शादी अरेंज्ड थी

कल्पना और हेमंत की शादी अरेंज्ड थी

वैसे वो एक प्लेस्कूल चलाती हैं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सामाजिक कार्य करती हैं। उनकी और हेमंत की शादी अरेंज्ड थी, जो कि परिवार वालों की पसंद से हुई थी।

रोज डे यानी कि 7 फरवरी 2006 को हुई थी शादी

हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को लोग परफेक्ट कपल मानते हैं। आमतौर पर पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखने वाले हेमंत सोरेन ने वैलेंटाइन वीक की शुरुआत वाले दिन यानी कि रोज डे यानी कि 7 फरवरी 2006 को कल्पना से शादी की थी।

पत्नी कल्पना को अपनी हमजोली कहते हैं हेमंत सोरेन

पत्नी कल्पना को अपनी हमजोली कहते हैं हेमंत सोरेन

और अपनी 14वीं वर्षगांठ पर एक पोस्ट शेयर करके कल्पना सोरेन को अपनी हमजोली कहा था। उस सुंदर पोस्ट में सीएम सोरेन लिखा था कि 'आज हमारे विवाह को 14 वर्ष हो गये, राजनीतिक जीवन में आने के बाद मेरे उतार-चढ़ाव भरे संघर्षपूर्ण सफर में हमजोली रही मेरी धर्मपत्नी कल्पना, आज की मेरी सफलता में अहम योगदान रखती है।'

NV Ramana farewell: CJI रमन्ना की तारीफ करते हुए रो पड़े वरिष्ठ वकील दवे, देखें इमोशनल VideoNV Ramana farewell: CJI रमन्ना की तारीफ करते हुए रो पड़े वरिष्ठ वकील दवे, देखें इमोशनल Video

कल्पना सोरेन का परिवार मयूरभंज में रहता है

कल्पना सोरेन का परिवार मयूरभंज में रहता है

मालूम हो कि 1976 में एक बिजनेसमैन परिवार में जन्मी कल्पना सोरेन का पूरा परिवार ओडिशा के मयूरभंज में रहता है। हेमंत सोरेन और कल्पना को शादी से दो बच्चे हैं। फिलहाल सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा, ये तो अभी कहना मुश्किल हैं लेकिन अगर कल्पना सोरेन झारखंड की मुख्यमंत्री बनती हैं तो ये अपने आप एक बड़ी बात होगी।

दिशोम गुरु कहलाते हैं शिबू सोरेन

गौरतलब है कि10 अगस्त, 1975 को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में जन्मे हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन को पूरा देश दिशोम गुरु कहकर संबोधित करता है। हेमंत तीन भाई और एक बहन थे। उनके एक भाई दुर्गा सोरेन का कुछ वक्त पहले लंबी बीमारी की वजह से निधन हो चुका है।

Comments
English summary
Kalpana Soren likely to replace Hemant Soren as CM of Jharkhand. CM Hemant Soren calls wife Kalpana as his Hamjoli, was married on Rose Day, Read Unknown Facts about it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X