झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बोकारोः टाइफाइड और कोरोना के बीच लोग भ्रमित, बढ़ रही है मृतकों की संख्या

Google Oneindia News

रांची। झारखंड में इन दिनों कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। वहीं प्रदेश के लोग इस वक्त एक गंभीर परेशानी से जूझ रहे हैं। दरअसल, झारखंड के बोकारो जिले में कई लोग टाइफाइड के शिकार हो रहे हैं पर उनके शरीर में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं। इसके चलते जिले में एक महीने में कोरोना के चलते होने वाली मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं जब लोग अपना टाइफाइड टेस्ट करा रहे हैं तो उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक टाइफाइड होने के चलते पीड़ितों को अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है।

bokaro people confused with typhoid and coronavirus and death number increased

बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती 55 वर्षीय धर्मनाथ रविदास के बेटे मनीष ने बताया कि उनके पिता कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। एक हफ्ते पहले उनको टाइफाइड हुआ था। लेकिन दो दिन के अंदर ही ऑक्सीजन का लेवल कम होने लगा। इस दौरान उन्हें यह समझ में नहीं आया कि उनके पिता का कोरोना टेस्ट क्यों कराया जा रहा है। जबकि सच में उनको कोरोना था। बेटे ने बताया कि हम सौभाग्यशाली थे कि हमें तुरंत ऑक्सीजन मिल गई।

बता दें कि बोकारो में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या दो गुनी हो गई है। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित होने वाला ये चौथा जिला है। यहां के लोग कोरोना और टाइफाइड के बीच भ्रमित हो रहे हैं। इसके चलते मरीजों के इलाज में देरी हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में लोग डर से कोरोना का टेस्ट नहीं करवा रहे हैं। यह जागरुकता की कमी है।

राजस्थान में कोरोना का कहर : कोविड-19 की चपेट में आए दो दूल्हों की शादी के 9 दिन बाद मौतराजस्थान में कोरोना का कहर : कोविड-19 की चपेट में आए दो दूल्हों की शादी के 9 दिन बाद मौत

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में पेटरवार ब्लॉक के बुंडु ग्राम पंचायत के प्रमुख अनिल सिंह ने सीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग में इस भ्रम की चर्चा की थी। उन्होंने कहा, "राम स्वरूप अग्रवाल को पहले टाइफाइड की पुष्टि हुई थी...ये भ्रम पैदा करने वाली स्थिति है। "

Comments
English summary
bokaro people confused with typhoid and coronavirus and death number increased
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X