राजस्थान के बैंक मैनेजर को कश्मीर में गोली मारने वाले आतंकी एनकाउंटर में ढेर
श्रीनगर, 15 जून। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने लश्कर के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाकर्मियों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह एनकाउंटर देर रात शुरू हुआ। जिन दो आतंकियों को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर किया है वह लश्कर ए तैयबा के आतंकी हैं। आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों मे से एक की पहचान जन मोहम्मद लोन के तौर पर हुई है जोकि शोपियां का ही रहने वाला है। वह कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था इसके अलावा हाल ही में 2 जून को कुलगाम जिले में बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में भी वह शामिल था।
Recommended Video

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि जिन दो लश्कर के आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है उसमे दूसरे आतंकी की पहचान तुफैल गनाई के रूप में हुई है। इन लोगों के पास से आपत्तिजनक सामान मिला है। इसके साथ ही उनके पास से एक एके 47 राइफल, एक पिस्तौल, बरामद की गई है। बता दें कि बैंकर विजय कुमार जोकि राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे उनकी कुलगाम में नौकरी के दौरान आतंकी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बैंकर की दिनदहाड़े हत्या के बाद घाटी में सनसनी फैल गई थी।
गौर करने वाली बात है कि 2 जून को इलाकाई दिहाती बैंक जोकि कुलगाम में स्थित है वहां पर बैंक मैनेजर विजय कुमारकी आतंकी ने हत्या कर दी थी। बैंक मैनेजर की हत्या की यह घटना सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई थी। कश्मीर जोन पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि लश्कर के जिन दो आतंकियों की एनकाउंटर में मौत हुई है उसमे से एक आतंकी बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था। बैंक मैनेजर की हत्या के बाद घाटी में आम लोगों को निशाना बनाए जाने से दहशत का माहौल था। पिछले साल भी विस्थापिक कर्मियों को आतंकियों ने घाटी में निशाना बनाया था।