जम्मू-कश्मीर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बदल रही है कश्मीर घाटी की फिजा, उस एम्यूजमेंट पार्क के बारे में जानिए, जो श्रीनगर में बनने जा रहा

जम्मू-कश्मीर में मॉल ऑफ श्रीनगर की आधारशिला रखे जाने के बाद अब वर्ल्ड क्लास एम्यूजमेंट पार्क बनाने की चर्चा शुरू हो गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना साबित हो सकती है।

Google Oneindia News

kashmir-valley-is-changing-know-about-the-amusement-park-which-is-to-be-built-in-srinagar

Disneyland-type amusement park in Srinagar: जम्मू-कश्मीर में जो कभी नहीं हुआ, वह अब होने लगा है। वहां वर्ल्ड क्लास मॉल बनाया जा रहा है तो मल्टीप्लेक्स भी सामने आ चुके हैं। एक संगठन घर-घर जाकर संस्कृत भी सीखा रहा है और लोगों के बीच इस प्राचीन भाषा की लोकप्रियता भी बढ़ने लगी है। अब इस केंद्र शासित प्रदेश की सरकार श्रीनगर में 100 एकड़ जमीन पर वर्ल्ड क्लास एम्यूजमेंट पार्क विकसित करने की तैयारी में है। यह ऐसा भव्य थीम पार्क होगा, जिसमें भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के बेहतरीन एम्यूजमेंट पार्कों की झलक देखने को मिलेगी। इसका मकसद वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट स्पॉट में दुनिया भर के लोगों के लिए भरपूर मनोरंज की व्यवस्था करना है।

kashmir-valley-is-changing-know-about-the-amusement-park-which-is-to-be-built-in-srinagar

श्रीनगर में बनेगा वर्ल्ड क्लास एम्यूजमेंट पार्क
कश्मीर घाटी में फिजा तेजी से बदल रही है। पिछले कुछ दिनों में कई ऐसी खबरें आई हैं, उससे पता चलता है कि आर्टिकल 370 के समाप्त होने के बाद यह फिर से कैसे जन्नत में तब्दील होनी शुरू हो गई है। पिछले साल श्रीनगर को पहला मल्टीप्लेक्स मिला तो दो दिन पहले ही लेप्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने मॉल ऑफ श्रीनिगर का शिलान्यास किया है, जो कि इस केंद्र शासित प्रदेश का पहला एफडीआई-प्रोजेक्ट है। इसका ठेका दुबई के मशहूर एम्मार ग्रुप को मिला है, जो बुर्ज खलीफा बना चुका है। अब न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर सरकार श्रीनगर में एक थीम एम्यूजमेंट पार्क विकसित करना चाहती है।

kashmir-valley-is-changing-know-about-the-amusement-park-which-is-to-be-built-in-srinagar

श्रीनगर में 100 एकड़ में एम्यूजमेंट पार्क बनाने पर विचार
रिपोर्ट में 16 मार्च के दस्तावेज के हवाले से बताया गया है कि श्रीनगर में एम्यूजमेंट पार्क बनाने के लिए सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंसल्टेंसी फर्म से सलाह लेना चाहती है। इसके लिए डिज्नी, यूनिवर्सल और रामोजी जैसे थीम पार्कों का अध्ययन किया जाएगा। इसके मुताबिक इसके पीछे की सोच यह है कि 'यहां पर्यटन क्षेत्र का विकास हो और पूरी दुनिया से पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।' माना जा रहा है कि इसके लिए श्रीनगर के प्रमुख स्थान टट्टू ग्राउंड में 100 एकड़ की जमीन पर विचार किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी जम्मू-कश्मीर उद्योग और वाणिज्य निदेशालय की होगी।

kashmir-valley-is-changing-know-about-the-amusement-park-which-is-to-be-built-in-srinagar

इन विदेशी थीम पार्कों की झलक दिखेगी
श्रीनगर एम्यूजमेंट पार्क के लिए दुनिया के जिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय थीम पार्कों का अध्ययन किया जाना है, उनमें यूनिवर्सल ओर्लैंडो रिजॉर्ट, बुश गार्डन्स थीम पार्क, सिक्स फ्लैग्स डिस्कवरी किंगडम, डॉर्नी पार्क एंड वाइल्ड वॉटर किंगडम, सिक्स फ्लैग्स मेक्सिको, एटलांटिस पैराडाइज आइलैंड रिजॉर्ट- बहमास, माउंट ओलंपस वॉटर पार्क एंड थीम पार्क रिजॉर्ट, यूनिवर्सल स्टूडियो सिंगापुर, सेंटोसा स्काईलाइन ल्यूज और स्काईराइड जैसे ग्लोबल थीम पार्क शामिल हैं।

Recommended Video

Mall of Srinagar के सामने LuLu Mall भी हो जाएगा फेल, Jammu Kashmir में जल्द खुलेगा | वनइंडिया हिंदी
kashmir-valley-is-changing-know-about-the-amusement-park-which-is-to-be-built-in-srinagar

देश के इन थीम पार्कों की भी मिलेगी झलक
श्रीनगर एम्यूजमेंट पार्क के लिए देश के इस तरह के जिन थीम पार्कों का अध्ययन किया जाना है, उनमें महाराष्ट्र में एडलैब्स इमेजिका, गुरुग्राम में किंगडम ऑफ ड्रीम्स, बैंगलुरु का वंडरला वाटर पार्क, हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी और मुंबई में एस्सेल वर्ल्ड और वॉटर किंगडम शामिल हैं। अंदाजा ही लगाया जा सकता है कि जिस थीम पार्क के निर्माण से पहले इतने गहन अध्ययन की तैयारी है, उसमें अगर सबका थोड़ा-थोड़ा भी प्रभाव रहा तो वह कितना भव्य होने वाला है। इसके लिए सरकारी अधिकारियों और तीन कंसल्टेंट की एक टीम दो ग्लोबल और दो नेशनल थीम पार्क का दौरा भी करेगी। इतने व्यापक अध्ययन का मकसद अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को लुभाने के साथ-साथ निवेश के लिए निवेशकों को भी प्रोत्साहित करना है।

kashmir-valley-is-changing-know-about-the-amusement-park-which-is-to-be-built-in-srinagar

पब्लिक-प्राइवेट पार्टनर्शिप के तहत विकसित करने पर विचार
इस अध्ययन में थीम पार्क के मैनेजमेंट मॉडल, राइड्स के प्रकार, संभावित लागत, निवेश और संभावित आय के सृजन को भी शामिल किया जाना है। यह भी देखना है कि यहां आने वाले लोगों की संख्या कितनी हो सकती है और इसकी वाणिज्यिक उपयोगिता क्या होगी। जम्मू-कश्मीर सरकार श्रीनगर एम्यूजमेंट पार्क को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनर्शिप मोड पर विकसित करना चाह रही है।

kashmir-valley-is-changing-know-about-the-amusement-park-which-is-to-be-built-in-srinagar

इसे भी पढ़ें- कैसा होगा वर्ल्ड क्लास 'मॉल ऑफ श्रीनगर', 370 हटने के बाद जो कश्मीर में बन रहा हैइसे भी पढ़ें- कैसा होगा वर्ल्ड क्लास 'मॉल ऑफ श्रीनगर', 370 हटने के बाद जो कश्मीर में बन रहा है

पहला 'सिटीजन पार्क' बन रहा था
श्रीनगर के बटमालू इलाके में स्थित टट्टू ग्राउंड पहले कई वर्षों तक भारतीय सेना के पास था। फिर राज्य सरकार ने उसपर 'सिटीजन पार्क' बनाना शुरू किया था। सेना ने जो हिस्सा खाली किया था, उसके 17 एकड़ क्षेत्र में सिटीजन पार्क बनाने के लिए पूर्व सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद ने 2015 में आधारशिला भी रखी थी। पिछले साल महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से टट्टू ग्राउंड पर कैंसर अस्पताल और खेल का मैदान बनाने की मांग की थी। (कुछ तस्वीरें- सांकेतिक)

Comments
English summary
There is now a preparation to build a world class amusement park in Jammu and Kashmir. This theme park will be built in Srinagar, for which the theme of amusement parks around the country and the world will be considered
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X