जम्मू-कश्मीर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

J&K:बारामूला में भारी बर्फबारी के बीच 80 वर्षीय बीमार महिला की सेना ने ऐसे बचाई जान

J&K:बारामूला में भारी बर्फबारी के बीच 80 वर्षीय बीमार महिला बीमार हो गई, उसके पति ने सेना को फोन करके मदद मांगी और सेना उनकी मदद करने पहुंच गई और सही समय पर असपताल पहुंचा कर उनकी जान बचा ली

Google Oneindia News

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसमे आम लोगों का जीना मुहाल है। अगर कोई बीमार हो जाए तो बर्फबारी में उसे अस्‍पताल पहुंचाना आम इंसान के लिए नामुमकिन है। बारमुला में एक ऐसी ही 80 वर्षीय महिला बीमार थी जिसके लिए भारतीय सेना देवदूत बन गई बर्फबारी में उसे अस्‍पताल समय पर पहुंचकर उसकी जान बचा ली। सेना के चिनार कॉर्प्स के योद्धाओं ने शुक्रवार सुबह बारामूला जिले की बोनियार तहसील के जबरी गांव से सरदार बीवा नाम की एक बीमार बुजुर्ग महिला की हालत बिगड़ी थी जिसे स्‍ट्रेचर पर लादकर चलते हुए सेना के चिनार कॉर्प्स के योद्धाओं ने अस्‍पताल में पहुंचाया।

एलओसी के पास के गांवों के मरीजों को अस्‍पताल पहुंचना होता है चुनौतीपूर्ण

जाबरी गांव की सरदार बीवा नाम की एक बीमार बुजुर्ग महिला को बोनियार में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) केंद्र में इमरजेंसी में भर्ती करवाया। बता दें कड़ाके की सर्दी, बर्फ से जमी हुई सड़कों और खराब सड़क संपर्क के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास के गांवों को बीमार वृद्ध रोगियों को अस्‍पताल तक पहुंचाने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, अगर भारतीय सेना ने मदद नहीं की होती महिला का बच पाना असंभव था।

महिला के पति ने सेना को कॉल कर मांगी थी मदद

20 जनवरी की सुबह भारतीय सेना की युनिट को जबरी गांव के निवासी मीर मोहम्मद ने इमरजेंसी मदद के लिए कॉल किया और बताया कि वो अपनी 80 वर्षीय पत्नी को गंभीर बुखार, उल्टी और पेट दर्द होने की शिकायत की। जहां ये महिला रहती थी वो जाबरी गांव एक खड़ी ढ़ाल पर स्थित है जहां भारी बर्फबारी के समय वहां से बाहर निकल पाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है।

सेना के जवान घुटने भर बर्फ में चलकर बीमार महिला के घर पहुंचे

सेना के साहसी चिनार कॉर्प्स के योद्धा घुटने भर बर्फ में चलकर बीमार महिला के घर पहुंचे। सैनिकों ने वृद्ध महिला को अपनी पीठ पर लाद लिया, ताकि पटरियों की पहाड़ी प्रकृति, खड़ी ढाल और भारी बर्फ गिरने की स्थिति के कारण रोगी को चोट कम से कम हो सके। पारा टुकड़ी पहुंचने पर बीमार महिला को तेजी से सेना की एंबुलेंस में ट्रांसफर कर दिया गया और महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोनियार ले जाया गया।

Recommended Video

Farooq Abdullah ने Rahul Gandhi की Shankarachary से की तुलना, क्या हैं इसके मायने? | वनइंडिया हिंदी

सेना के जवानों की हो रही जमकर तारीफ

स्थानीय ग्रामीणों ने सेना की पैरा टुकड़ी द्वारा समय पर की गई मदद की जमकर प्रशंसा की और उन्‍हें देवदूत बताया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, देश के योद्धाओं की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इसलिए मैं अक्सर न्‍यूड रहती हूं....उर्फी जावेद ने बताया क्‍यों नहीं पहनती पूरे कपड़े?इसलिए मैं अक्सर न्‍यूड रहती हूं....उर्फी जावेद ने बताया क्‍यों नहीं पहनती पूरे कपड़े?

Comments
English summary
J&K: Heavy snowfall in Baramulla, army saved the life of an 80-year-old sick woman, see VIDEO
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X