जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

निकाय चुनाव 2021 : सरदारशहर चेयरमैन चुनने से पहले भिड़े गहलोत-पायलट गुट के पार्षद, जानिए इनसाइड स्टोरी

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस पार्षदों के बीच गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। पथराव तक हो गया है। इसकी एक बानगी सीकर के जिले के खाटूश्यामजी में देखने को मिली है। यहां पर बाड़ाबंदी में भिड़ने वाले पार्षदों का एक गुट सीएम अशोक गहलोत और दूसरा गुट पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बताया जा रहा है।

 7 फरवरी को पालिकाध्यक्ष का चुनाव होना है

7 फरवरी को पालिकाध्यक्ष का चुनाव होना है

दरअसल, राजस्थान में हाल ही पार्षद चुने गए हैं। अब 7 फरवरी को पालिकाध्यक्ष का चुनाव होना है। ऐसे में पूरे प्रदेश में पार्षदों की बाड़ाबंदी हो रखी है। बड़ी संख्या में बाबा श्याम की शरण में हैं। खाटूश्याम जी की धर्मशालाओं और होटलों में ठहरे हुए हैं। इन्हीं में से चूरू जिले की सरदारशहर नगर पालिका के पार्षदों का दल है।

सरदारशहर नगर पालिका में कुल 55 वार्ड

सरदारशहर नगर पालिका में कुल 55 वार्ड

बता दें कि चूरू की सरदारशहर नगर पालिका में कुल 55 वार्ड हैं। यहां पिछली बार भाजपा का बोर्ड था। इस बार कांग्रेस के 29, भाजपा के 23 और तीन निर्दलीय पार्षद बने हैं। ये तीनों भी कांग्रेस समर्थित बताए जा रहे हैं। खबर है कि कांग्रेस ने पार्टी व निर्दलीयों समेत 32 पार्षदों की खाटूश्यामजी में रींगस रोड स्थित धर्मशाला सावरथिया में बाड़ाबंदी कर रखी है। इन्हें पालिकाध्यक्ष के लिए वोटिंग के वक्त यहां से सरदारशहर ले जाया जाएगा।

चौधरी का पालिकाध्यक्ष बनना तय हुआ

चौधरी का पालिकाध्यक्ष बनना तय हुआ

सूत्रों के हवाले से खबर है कि धर्मशाला सावरथिया में राजकरण चौधरी व शिवभगवान सैनी ने सरदारशहर नगर पालिका अध्यक्ष बनने का दावा किया। इस पर जीते हुए पार्षदों से वहीं धर्मशाला में ही वोटिंग करवाई तो फैसला 20-4 से राजकरण चौधरी के पक्ष में आया। यानी राजकरण चौधरी का पालिकाध्यक्ष बनना तय हुआ।

 भाजपा ने शिवभगवान के समर्थकों को आफर

भाजपा ने शिवभगवान के समर्थकों को आफर

इधर, सरदारशहर में भाजपा ने शिवभगवान के समर्थकों को आफर दिया कि वे अपने पक्ष के पार्षदों के साथ भाजपा में आने पर वे उन्हें पालिकाध्यक्ष बनाने को तैयार हैं। ऐसे में शिवभगवान अपने समर्थकों से समझाइश करने के लिए कथित तौर सरदारशहर के लिए रवाना हो गए।

पार्षदों से हुई कहासुनी

पार्षदों से हुई कहासुनी

उधर, शिवभगवान सैनी का बेटा पवन सैनी समर्थकों के साथ गाड़ियों में सवार होकर खाटूश्यामजी की सावरथिया धर्मशाला पहुंच गया। यहां पर पिता से मुलाकात नहीं होने पवन सैनी, समर्थकों व धर्मशाला में मौजूद पार्षदों से कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष की ओर से पथराव हुआ। गाड़ियों के शीशे टूट गए।

थानाधिकारी पूजा पुनिया मौके पर पहुंचीं

थानाधिकारी पूजा पुनिया मौके पर पहुंचीं

पार्षदों के बीच पथराव की सूचना पर थानाधिकारी पूजा पुनिया मौके पर पहुंचीं और उन्‍हें समझाने का प्रयास किया। थानाधिकारी ने धर्मशाला के अंदर उपस्थित पार्षदों के बयान लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए बनवारी लाल धायल सीओ रींगस भी मौके पर पहुंचे। बाड़ाबंदी में पार्षदों के दो गुट हैं। इनमें एक गहलोत और दूसरा पायलट समर्थक है। दोनों गुट पार्षदों को अपने-अपने पक्ष में एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं।

पाकिस्तानी महिला ने हिंदुस्तान में बच्चे को जन्म दिया, नाम रखा-गंगा सिंह, लोगों ने मामा-मौसी बनकर दिए उपहार पाकिस्तानी महिला ने हिंदुस्तान में बच्चे को जन्म दिया, नाम रखा-गंगा सिंह, लोगों ने मामा-मौसी बनकर दिए उपहार

Comments
English summary
stone pelts Between Congress Parshad in Khatushyamji before election of Sardarshahar nagar palika Chiarman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X