जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, 33 पेज के पेपर का फोटो मिला, SOG ने ASI समेत 8 को पकड़ा

Google Oneindia News

जयपुर, 17 मई। प्रदेश में जेईएन, लाइब्रेरियन व रीट के बाद अब राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर लीक हो गया है। 13 से 16 मई के बीच राजस्थान के 32 जिला मुख्यालयों के 470 सेंटरों पर पुलिस मुख्यालय की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। इनमें से 14 मई को दूसरी पारी में हुआ पेपर लीक माना गया है।

राजस्थान पुलिस भर्ती के डेढ़ लाख अभ्यर्थी प्रभावित

राजस्थान पुलिस भर्ती के डेढ़ लाख अभ्यर्थी प्रभावित

14 मई की दूसरी पारी में करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। पेपर परीक्षा से सवा घंटे पहले ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया था, जो एसओजी तक पहुंच गया। 33 पेज का वायरल पेपर देख एसओजी तुरंत एक्शन में आई और कार्रवाई की।

दिवाकर स्कूल जयपुर से लीक हुआ पेपर

दिवाकर स्कूल जयपुर से लीक हुआ पेपर

बता दें कि एसओजी की टीम जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल पहुंची और यहां के सेंटर अधीक्षक, सहायक अधीक्षक व परीक्षा करवाने वाले कंपनी के प्रतिनिधि और स्ट्रांग रूम प्रभारी एएसआई को पकड़ा। इनसे पूछताछ की जा रही है। एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।

परीक्षा की दूसरी तिथि जल्द होगी तय

परीक्षा की दूसरी तिथि जल्द होगी तय

डीजीपी एमएल लाठर ने बताा कि 14 मई को दूसरी पारी का पेपर परीक्षा से पहले ही वायरल हो गया था। कुछ लोगों को एसओजी टीम ने पकड़ा भी है। परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी। एसओजी पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। जो भी दो​षी वो बख्शा नहीं जाएगा।

 7 पेज में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर के उत्तर मिले

7 पेज में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर के उत्तर मिले

एडीजी अशोक राठौड़ के अनुसार 14 मई की दोपहर में इंस्पेक्टर मोहनलाल पोसवाल को मोबाइल पर 33 पेज का पेपर मिला, जिसमें सात पेज पर उत्तर लिखे थे जबकि 26 पेज पर गोले बने थे। सिरीज मिटाने की कोशिश की गई थी। एक पेज पर कुछ अंक मिले। फोटो में किसी का आधा जूता व फर्श दिख रहा था।

 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करवाने के आरोपी

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करवाने के आरोपी

1. केंद्राधीक्षक प्रतापनगर मुरलीपुरा निवासी शालू शर्मा

2. सहायक अधीक्षक शालू के पति मुकेश
3. ग्रीन विहार निवासी कमल शर्मा
4. गोविंदगढ़ निवासी सत्यनारायण कुमावत
5. श्याम वाटिका निवासी रोशन कुमावत
6. कंपनी प्रतिनिधि सोनीपत निवासी राकेश
7. गुड़गांव निवासी विक्रम सिंह
8. स्ट्रांग रूम प्रभारी एएसआई रतनलाल

 कैसे लीक हुआ राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर?

कैसे लीक हुआ राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर?

इंस्पेक्टर मोहनलाल पोसवाल को जो 33 पेज का पेपर मिला उस तस्वीर में कुछ लोगों के जूते व फर्श दिख रहा था। इस आधार पर एसओजी की टीम जयपुर के झोटवाड़ा में दिवाकर स्कूल पहुंची। वहां स्ट्रांग रूम फर्श वायरल फोटो के फर्श से मिलान खा गया। वहीं, स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे की 11.46 से 12.13 बजे तक की रिकॉर्डिंग भी गायब मिली। स्ट्रांग रूम में बॉक्स की जगह भी बदली हुई थी।

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : चालक रास्ते में 2 जगह बस रोककर 3 घंटे सोया, 80 अभ्यर्थियों का पेपर छूटाराजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : चालक रास्ते में 2 जगह बस रोककर 3 घंटे सोया, 80 अभ्यर्थियों का पेपर छूटा

Comments
English summary
Rajasthan constable recruitment exam paper leaked SOG caught 9 including ASI
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X