जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO : राजस्थान में मोती की खेती, थोड़ी सी जगह में सालाना 9 लाख रुपए कमा रहे नरेंद्र गरवा

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से 31 किलोमीटर दूर एक कस्बा है रेनवाल। यहां के नरेंद्र कुमार गरवा ने समुद्री इलाकों में होनी वाली मोती की खेती करकेकमाल कर दिखाया। चार साल पहले शुरू किए गए इस नवाचार के दम पर नरेंद्र अच्छी कमाई कर रहे हैं।

300 गज के भूखंड में खेती

300 गज के भूखंड में खेती

वन इंडिया हिंदी की टीम ने नरेंद्र की सीप से मोती बनाने की यूनिट पर पहुंचकर पूरी प्रक्रिया और इससे होने वाली कमाई के बारे में जाना। खास बात यह है कि लाखों रुपए की कमाई वाली यह यूनिट नरेंद्र ने महज 300 गज के प्लाट में लगा रखी है।

 35 हजार रुपए शुरू की यूनिट

35 हजार रुपए शुरू की यूनिट

नरेंद्र ने बताया कि वर्ष 2016 में ओडिसा के सिफा संस्थान से छह ​का दिन प्रशिक्षण लेने के बाद रेनवाल ने सीप से मोती बनाने की इकाई शुरू की। पानी के छोटे-छोटे तलाब बनाने व कच्चा माल खरीदकर काम शुरू करने में करीब 35 हजार रुपए खर्च आया।

Recommended Video

Viral Video : मोती की खेती से चमकाए किस्मत...कमाए लाखों...! | वनइंडिया हिंदी
 मुम्बई-केरला से लाते हैं सीप

मुम्बई-केरला से लाते हैं सीप

हम मुम्बई, केरला के मछुआरों से सीप (बीज) खरीदकर लाते हैं। एक हजार सीप को मोती बनने के लिए एक साथ लगाते हैं,​ जिसमें डिजाइनर मोती सालभर में और गोल्ड मोती 18 माह में तैयार हो जाता है। सीप एक तरह से समुद्री जीव होता है, जिसे यहां पर समुद्र जैसा माहौल उपलब्ध करवाना होता है।

 एक हजार सीप एक साथ लगाते हैं

एक हजार सीप एक साथ लगाते हैं

नरेंद्र के अनुसार एक हजार सीप में सालभर के दौरान चार सौ सीप खराब हो जाते हैं। शेष छह सौ में से अगर सौ मोती डिफेक्टिव भी निकल जाए तो पांच सौ अच्छी गुणवत्ता वाले मोती मिल जाते हैं, जिनकी बाजार में काफी डिमांड है। ज्वैलरी व्यापारियों को मोती बेचने, खराब मोती दवा कम्पनियों को बेचने और समय समय पर प्रशिक्षण लगाने से होने वाली कमाई का आंकड़ा सालभर में नौ लाख तक पहुंच जाता है।

 ऐसे भी हो रही कमाई

ऐसे भी हो रही कमाई

नरेंद्र बताते हैं कि मेरा प्रोजेक्ट काफी छोटा है। इसमें भी मुझे मोती बेचने, खराब हुए सीप दवा कंपनियों को बेचने और अन्य लोगों को प्रशिक्षण देने से सालभर में करीब नौ लाख रुपए की कमाई जाती है। बड़े स्तर पर मोती की खेती करने से छप्परफाड़ कमाई की जा सकती है।

 पूर्व कृषि मंत्री ने थपथपाई पीठ

पूर्व कृषि मंत्री ने थपथपाई पीठ

जयपुर जिले में नरेंद्र की यूनिट एक नवाचार है। मोतियों का अवलोकन करने के बाद पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी भी नरेंद्र गरवा की पीठ थपथपा चुके हैं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा भी नरेंद्र सम्मानित हो चुके हैं। मोती दवाइयों और ज्वैलरी में काम आते हैं।

Viral Video : राजस्थान में इस जगह कुरकुरे खाने पहुंचा कोबरा सांप!Viral Video : राजस्थान में इस जगह कुरकुरे खाने पहुंचा कोबरा सांप!

Comments
English summary
Pearl farming in Renwal Narendra Garva earning rs 9 lakh annually
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X