जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, दस लाख का सोना जब्त
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। जयपुर एयरपोर्ट पर दस लाख रुपए का सोना जब्त किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को शारजाह से जयपुर फ्लाइट आई थी।

कस्टम अधिकारियों को एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान एक यात्री की गतिविधि संदिग्ध नजर आने पर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास सोने के बिस्किट मिले, जो दो ग्राम वजनी है। सोने की कीमत 50 लाख रुपए से कम होने के कारण यात्री को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
कौन हैं ये राजस्थान की 'स्टीफन हॉकिंग' अनुराधा बुडानिया, पूरा शरीर दिव्यांग, सिर्फ दिमाग करता है काम
कस्टम अधिकारी आरोपी यात्री का पासपोर्ट जब्त कर विदेश यात्राओं का रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। पूछताछ में यात्री द्वारा तस्करी के और मामले भी सामने आते हैं तो कस्टम विभाग कस्टम अधिनियम की धाराओं के तहत यात्री के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।